राजनांदगांव

सिंधी पंचायत ने कालानी का मनाया शहादत दिवस
22-Jan-2022 3:13 PM
सिंधी पंचायत ने कालानी का मनाया शहादत दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी।
पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कालानी नगर द्वारा शुक्रवार को भारत के जांबाज वीर शहीद हेमू कालानी का शहादत दिवस हेमू कालानी चौक पर उनकी प्रतिमा के समक्ष हेमू कलानी उद्यान में मनाया गया। इस दौरान लोगों ने हेमू कालानी के बलिदान को याद करते उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ सलाहकार अर्जुनदास पंजवानी, आवतराम तेजवानी, घनश्यामदास गंगवानी एवं बक्साराम अंदानी ने बताया कि वीर शहीद हेमू कलानी मात्र 19 वर्ष की आयु में देश धर्म के लिए अंग्रेज शासन की जड़ों को हिलाते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिए और उनके समर्पण से सदैव ही समाज को प्रेरणा मिल रही है। हेमू सदा ही युवाओं का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनुमल मोटलानी ने भी हेमू कलानी की रेलवे स्टेशन पर घटित शहादत घटना का स्मरण करते उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी अर्जुनदास गंगवानी ने किया। इस अवसर पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री राजा माखीजा ने हेमू कलानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर विद्यानंद गिड़वानी, मनोहर पंजवानी, पहलाद चेतवानी,  भगवानदास सोनी, चंदन रुचंदानी, कमल चिचेरिया, चंद्रपाल कटियारा, दौलत रामचंदानी, प्रेम रुचंदानी, अशोक झमटानी, महासचिव अमर लालवानी, कौशल शर्मा, कमल गंगवानी, पंकज जेठानी, अमित पंजवानी, राजेंद्र पंजवानी, विजय तोतवानी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news