दुर्ग

व्यापाम परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
22-Jan-2022 3:24 PM
व्यापाम परीक्षा हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

दुर्ग, 22 जनवरी।  व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा आयोजित 23 जनवरी को महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पर्यवेक्षक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाना है। जिसमें प्रथम पाली में परीक्षा पूर्वान्ह 9.00 बजे से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली परीक्षा अपरान्ह 2.00 बजे से 5.15 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर दुर्ग मोबाइल नंबर 9165989716 को नोडल अधिकारी बनाया गया है एवं होमन लाल भोंसले व्याख्याता शासकीय तिलक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समन्वयक केंद्र दुर्ग मोबाइल नंबर 9406096384, चंद्रशेखर मडई, तहसीलदार भिलाई-03 मोबाईल नंबर 7000018820 सहायक समन्वयक केंद्र भिलाई-03 के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार सत्येन्द्र शुक्ला, नायब तहसीलदार दुर्ग मोबाइल नंबर 9425566665 सहायक समन्वय केंद्र उतई के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार आलोक वर्मा नायब तहसीलदार पाटन मोबाइल नंबर 9827964900 को सहायक समन्वय केंद्र पाटन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news