दुर्ग

अमर शहीद वीर हेमू कालाणी स्मारक का भूमिपूजन
22-Jan-2022 3:51 PM
अमर शहीद वीर हेमू कालाणी स्मारक का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जनवरी।
नगर पालिक निगम/ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर पॉलिटेक्निक कालेज तिराहा पर स्मारक बनाने हेतु भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि वीर हेमू कालाणी का जन्म 23 मार्च 1923 को हुआ किशोरावस्था मे ही शहीद भगत सिंह से प्रेरित होकर देश के लिए मर मिटने स्वराज आंदोलन से जुडक़र अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हूंकार भरी व निडरता के साथ अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन मे अपना योगदान दिया जिससे अंग्रेजी हुक्मरानों ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई जिसें सहर्ष स्वीकार कर 20वर्ष की अल्प आयू मे ही  21 जन. 1943 को फांसी पर चढक़र देश हित मे अपने प्राण न्योछावर कर बलिदान दिया। व देश के प्रति शहीद हो गए उस महापुरुष की स्मरण मे देश के विभिन्न स्थानों पर स्मारक स्थापित किए गए हैं।  इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सिंधी समाज की मांग पर पालिटेक्निक कालेज तिराहा स्थित शासकीय भूमि पर स्मारक बनाने हेतु मुख्य अतिथि अरुण वोरा विधायक दुर्ग, विशेष अतिथि धीरज बाकलीवाल महापौर एवं राजेश यादव सभापति, पूर्व महापौर आर.एन.वर्मा, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी पार्षद श्रीमती बबीता यादव,एम.आई.सी.सदस्य अब्दुल गनी, संजय कोहले,दीपक साहू, हमीद खोखर,तथा मुरली सचदेव सिंधी समाज अध्यक्ष,व महेश गणेशानी अध्यक्ष सिंधूड़ी सेवा समिति की अध्यक्षता में भूमिपूजन संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विशेष रूप से एल्डरमेन रत्ना नारमदेव,अजय गुप्ता, पोषण साहू,पार्षद संध्या सोनी,नरेश तेजवानी, गुड्डू यादव,अल्ताफ अहमद सहित समाज के प्रमुख डा.जी.एच.राजपाल, अटल गोदवानी, सुगना मल खत्री, हशमत तेजवानी, मूलचंद शर्मा, लीलाराम मेंघवानी, मोतीलाल राजपाल, सेवक राम खत्री, राम खत्री, राजेश कोटवानी, संजय बत्रा, श्री चंद लेखवानी, टेकन दास फुलवानी,कुलदीप लालवानी, पवन झामानी,गोविंद आहुजा, चंद्रभान मंघनानी, जयप्रकाश गुलवानी,मोहन केसवानी, शंकर गणेशानी, सहित गणमान्य उपस्थित हुए। मंच संचालन अमृत रत्नाणी आभार प्रदर्शन सचिव महेश गणेशानी द्वारा किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news