दुर्ग

हेमचंद यादव विवि दुर्ग की सेमेस्टर कक्षाओं की ऑनलाईन परीक्षा शुरु
22-Jan-2022 3:55 PM
हेमचंद यादव विवि दुर्ग की  सेमेस्टर कक्षाओं की  ऑनलाईन परीक्षा शुरु

दुर्ग, 22 जनवरी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की सेमेस्टर कक्षाओं की ऑनलाईन परीक्षा 20 जनवरी से आरंभ हो गई है। जो कि 25 जनवरी को समाप्त होगी। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि 20 जनवरी को एम.कॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, पीजीडिप्लोमा इन योगा, के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के सभी प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड किये जा चुके हैं। अनेक विद्यार्थियों ने इन प्रश्रपत्रों को डाउनलोडकर उनके हस्तलिखित उत्तर अपने घर पर तैयार करना आरंभ कर दिया है। ऑनलाईन परीक्षा के दूसरे दिन 21 जनवरी को एम.ए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त प्रश्र पत्र आज अपलोड कर दिये गये है। परीक्षा के तीसरे तीन 22 जनवरी को एमएसडब्लयू, बीपीएड, तथा बीबीए के प्रथम तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के प्रष्न पत्र प्रात: 11:00 बजे अपलोड कर दिये जायेंगे।

इसके पश्चात् 23 जनवरी को बीएड एवं एमएड के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त प्रश्रपत्र अपलोड कर दिये जायेंगे। 24 जनवरी को एमएससी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के समस्त प्रश्रपत्र एवं परीक्षा के अंतिम दिन 25 जनवरी को एलएलबी प्रथम, तृतीय तथा पंचम सेमेस्टर के नियमित एवं एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम एटीकेटी के विद्यार्थियों हेतु प्रश्रपत्र अपलोड किये जायेंगे।  विभिन्न महाविद्यालयों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 70 प्रतिशत् से अधिक विद्यार्थियों ने अपने महाविद्यालयों से उत्तर लिखिने हेतु विष्वविद्यालय की उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त कर ली है।

विष्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी का उत्तर पुस्तिका के साथ-साथ विष्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कवरपेज लगाना अनिवार्य है। विद्यार्थी अपने स्वयं के ए4 साइज पेपर से निर्मित उत्तरपुस्तिका का उपयोग भी करत सकते है। विष्वविद्यालय द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं को संबंधित महाविद्यालय में जमा करने की समय सारिणी के अनुसार एम.कॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, पीजीडिप्लोमा इन योगा के विद्यार्थी 24 जनवरी को, एम.ए. के 25 जनवरी को, एमएसडब्लयू, बीपीएड, तथा बीबीए 27 जनवरी को, बीएड एवं एमएड के विद्यार्थी 28 जनवरी को, एमएससी के विद्यार्थी 29 जनवरी को तथा एलएलबी के विद्यार्थी 31 जनवरी 2022 तक उत्तरपुस्तिकाएं जमा कर सकते हैं। परीक्षार्थियों को महाविद्यालय में उत्तरपुस्तिका जमा करते समय प्रवेष पत्र की दो प्रतियां साथ लेजाना अनिवार्य है। संबंधित महाविद्यालय प्रवेश पत्र में उल्लेखित प्रश्र पत्रों के आधार पर ही उत्तरपुस्तिकाएं स्वीकार करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news