दुर्ग

भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला
22-Jan-2022 3:56 PM
भाजयुमो ने फूंका सीएम का पुतला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 जनवरी।
उत्तर प्रदेश से चुनाव प्रचार करने के बाद एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भारतीय जनता पार्टी को पाकिस्तान से तुलना करने के विरोध स्वरूप दुर्ग जिला भाजयुमो के द्वारा पोल साय पारा चौक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन भाजयुमो जिला अध्यक्ष नितेश साहू के नेतृत्व में किया गया।  

इस दौरान प्रमुख रुप से युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नितेश साहू, भाजपा कार्यालय मंत्री नीरज पांडेय, जिला आईटी सेल संयोजक राजा महोबिय,ा भाजयुमो जिला महामंत्री गौरव शमार्, भाजयुमो जिला मंत्री मनीष साहू,  पूर्व पार्षद नरेंद्र चंदेल, मीडिया प्रभारी चंद्रकांत साहू , प्रचार मंत्री राहुल भट्ट, हिमांशु सिंग, बँटी देशमुख, राहुल पाटिल, पीयूष मालवीय, ओमप्रकाश पांडेय, अभिषेक साहू, गोलू ठाकुर, यश देवांगन, राकेश देवांगन,धीरज देवांगन,शुभम कोम, मोहित तमरकर,मोंटी,घनश्याम कंदरा, हर्ष टेंभेकर,रितिक शर्मा, रामू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

पुतला दहन के पश्चात भाजयुमो जिलाध्यक्ष नितेश साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है और चुनाव प्रचार से समय-समय पर लौटने के पश्चात प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जो वहां के चुनाव के प्रभारी हैं उनको कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश में होने वाली हार को लेकर उनके बयान से उनका खींज जाहिर हो रहा है  इस बार तो उन्होंने हद ही पार कर दी भारतीय जनता पार्टी के तुलना उन्होंने पाकिस्तान से कर दी जिसका दुर्ग जिला भाजयुमो पुरजोर विरोध करती है इस विषय को लेकर उनसे माफी की मांग करती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news