महासमुन्द

मस्तिष्क पक्षाघात से पीडि़त करिश्मा से मिले कलेक्टर
22-Jan-2022 4:06 PM
मस्तिष्क पक्षाघात से पीडि़त करिश्मा से मिले कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22 जनवरी। कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर कल निरीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने भर्ती मरीजों और परिजनों से उपचार, व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अस्पताल निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने उपचार कराने पहुंची मस्तिष्क पक्षाघात से पीडि़त करिश्मा को देखा, उनके पास गए, करिश्मा के परिजनों से बातचीत की और भ्रमण दल के साथी अफसरों से करिश्मा को तुरंत सेरेब्रल पाल्सी व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मालूम हो कि यह एक अच्छी गुणवत्ता वाला एक रिक्लाइनिंग हाई बैक और अतिरिक्त कुशन वाला व्हील चेयर है। यह विशेष रूप से सेरेब्रल पाल्सी वाले बच्चों के लिए ही डिजाइन किया गया है। जानकारी के मुताबिक करिश्मा बंजारे 26 वर्ष की हैं।   

इसके बाद कलेक्टर ने डेडिकेट कोविड अस्पताल, ऑक्सीजन प्लांट, पोषण पुनर्वास केन्द्र एनआरसी में भर्ती बच्चों के पोषण की जानकारी ली। चिकित्सालय परिसर स्थित धन्वंतरी दवाई योजना सस्ती दवा दुकान का निरीक्षण किया और दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल को स्वच्छ रखने और मरीजों का संवेदनशीलता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने कोविड.19 कोरोना संक्रमित रोगियों की उपचार, व्यवस्था को लेकर चर्चा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सभी कारगर कदम उठाने को कहा। इस मौके पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा पहले की अपेक्षा तीसरी लहर में कोरोना के संक्रमण में कमी देखी जा रही है। लेकिन हमें पूरी सावधानी बरतनी है। ऐसे में अस्पताल को सुविधायुक्त रखने की आवश्यकता है। ताकि विशेष परिस्थितियों में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने अस्पताल में तैनात विशेषज्ञोंए चिकित्सकों की जानकारी ली।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस् आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.के मंडपे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द गुप्ता एवं अन्य चिकित्सक साथ थे।किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news