महासमुन्द

झलप, बावनकेरा स्कूल में एक-एक छात्र, तरेंगा में शिक्षक कोरोना संक्रमित
22-Jan-2022 4:08 PM
झलप, बावनकेरा स्कूल में एक-एक छात्र, तरेंगा में शिक्षक कोरोना संक्रमित

जिले में कोरोना पॉजिटिविटी की दर सात फीसदी, फिर भी खुले है स्कूल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,22 जनवरी।
जिले में शुक्रवार को 66 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसमें दो स्कूली छात्र भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के झलप स्थित प्राथमिक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढऩे वाला 9 साल का छात्र संक्रमित पाया गया है। इसी तरह बावनकेरा हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र भी संक्रमित मिला है। इधर तुरेंगा मिडिल स्कूल में पढ़ाने वाला एक शिक्षक भी शुक्रवार को संक्रमित हुआ है। स्कूलों में संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद यहां कैंप लगाकर बच्चों और शिक्षकों की जांच कराई गई है। झलप के प्रायमरी स्कूल में बच्चों और दो शिक्षकों को मिलाकर कुल 16 सैंपल लेकर जांच किए गए हैं। तुरेंगा के मिडिल स्कूल में 25 सैंपल और बावनकेरा हायर सेकेंडरी स्कूल से 20 सैंपल की जांच एंटीजेन किट से किया गया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं वर्तमान में झलप प्रायमरी स्कूल को ऐहतियातन 24 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।

महासमुंद जिले में संक्रमण दर लगातार बढ़ रहा है। बावजूद इसके स्कूलों का संचालन लगातार हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सैंपल की जांच के हिसाब से संक्रमण दर 7 फीसदी रही। इस मामले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने कहा कि सामान्य प्रशासन विभाग के अनुसार 4 फीसदी से अधिक संक्रमण दर होने पर स्कूल, ग्रंथालय आदि बंद करने पर स्थानीय प्रशासन विचार कर सकता है। स्कूलों को बंद करने के संबंध में जिला प्रशासन को प्रपोजल भेजा गया है। जिले के कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाएं बंद कर ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई शुरू कर दी गई है। उच्च् शिक्षा विभाग ने पहले ही ऑनलाइन पढ़ाई के संबंध में निर्देश जारी कर दिया है। कॉलेज में जाने वाले जिले के लगभग सभी छात्रों को टीका लग चुका है। वहीं प्रायमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों को टीका नहीं लगा है, उन्हें स्कूल मेंऑफलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।

कल शुक्रवार को महासमुंद जिले में 930 की जांच में कुल 66 संक्रमितों की पहचान हुई है। वहीं 28 स्वस्थ भी हुए हैं। जिले के महासमुंद ब्लॉक में सर्वाधिक 39 मरीज मिले हैं। इसी तरह बागबाहरा में 2, पिथौरा में 11, बसना में 3 और सरायपाली में 11 मरीज मिले हैं। इस प्रकार जिले में एक्टिव केस की संख्या 324 पहुंच गई है। जिले में 2 मरीज का इलाज डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में जारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news