बालोद

15 लाख का गबन कर पोस्ट मास्टर फरार
22-Jan-2022 4:11 PM
15 लाख का गबन कर पोस्ट मास्टर फरार

पैसा जमा करने ग्रामीणों को नहीं दिया रसीद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 22 जनवरी।
पोस्ट ऑफिस चारवाही में पैसा गबन का मामला सामने आया है। पोस्टमास्टर 15 लाख से अधिक का गबन कर फरार हो गया है। पोस्टमास्टर का मोबाइल भी बंद बता रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक पोस्ट ऑफिस चारवाही में आसपास के चार गांव के लोग सरकारी योजनाओं में पैसा जमा करते थे। पीपरछेड़ी, चारवाही, भेंगारी और बिरेतरा गांव के सैकड़ों ग्रामीण सालों से बचत खाता और बीमा का पैसा जमा करते रहे। पोस्टमास्टर भोईनापार निवासी ओमेंद्र साहू ग्रामीणों को बिना रसीद दिए लौटाता रहा। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके खातों में पैसा जमा नहीं किया गया है वहीं गुरुवार को ग्राम चारवाही के पोस्ट ऑफिस शाखा में पहुंचकर खाताधारकों ने हंगामा किया था। खाताधारकों का कहना है कि पोस्ट मास्टर पासबुक में एंट्री कर रहे हैं, लेकिन खाते में पैसा जमा नहीं हो रहा है। इस तरह राशि गबन की गई है।

पोस्ट मास्टर ग्रामीणों के घर-घर जाकर खोलते थे खाता
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में संचालित डाकघर में 2014 से ओमेंद्र साहू पोस्टमास्टर के रूप में पदस्थ है, जो ग्रामीणो के घर घर जा कर सुकन्या योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रतिमाह रुपये जमा करने और इसके साथ ही खाता खुला कर पैसा जमा कराने का कार्य कर रहे थे।

पोस्टमास्टर के बातों में आकर ग्रामीणों ने खाता खुलवा लिया और लाखों रुपये जमा कर दिए। कई किसान ऐसे भी है जो अकेले अपने घर से 1 लाख रुपये से भी अधिक जमा किए है, जिनका पासबुक में एंट्री नहीं किया गया है और न ही डाकघर के सिस्टम में एंट्री किया गया है।जिस पर अब डाकघर के अन्य अधिकारी उन ग्रामीणों को पैसा जमा करने का सबूत मांग रहे हैं।

पोस्ट मास्टर द्वारा राशि वापस नहीं देने पर आगे की जाएगी कार्रवाई- सरपंच
ग्राम पंचायत चारवाही के सरपंच योगराज ने कहा कि कुछ दिन से हमारे गांव का पोस्ट ऑफिस बंद है और पोस्ट मास्टर ऑफिस नहीं आ रहे थे। इस कारण ग्रामीणों के कहने पर शिकायत किया गया है। बुधवार को डाक अधिकारी ग्राम चारवाही पहुंचे थे। उसके हिसाब से पोस्ट मास्टर ने गड़बड़ किया है। किसी के खाते में पैसा नहीं है। पोस्ट मास्टर निकालकर गबन कर दिया है। ग्रामीणों के खाते से 8 से 10 लाख रुपये गबन किया है। पैसा वापस तो चाहेगे। पैसा वापस नहीं देने पर आगे कार्रवाई किया जाएगा।

ग्रामीणों का जमा पैसा पास बुक में  नहीं किया एंट्री
ग्रामीण मुकेश कुमार ने बताया कि अपने सुविधा के अनुसार पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा किए है, लेकिन पोस्ट मास्टर का क्या हुआ समझ में नहीं आ रहा है। इसके पहले उनका क्रिया कलाप अच्छा था, लेकिन पिछले एक साल से पिछले कोरोना काल से पैसा नहीं पटाया है। बारिश में पोस्ट ऑफिस में 10 हजार रुपये पटाया था। पोस्ट मास्टर से पास बुक देने के लिए कई बार गुहार लगाया, लेकिन उनके द्वारा आज तक पास बुक नहीं दिया गया। ग्रामीणों के 80 से90 हजार रुपये जमा किए है। एक ग्रामीण द्वारा 94 हजार रुपये जमा किया था लेकिन पास बुक में केवल 13 हजार रुपये का एंट्री हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news