दुर्ग

पॉलीथिन के खिलाफ 13 दुकानदारों से निगम ने वसूले जुर्माना
22-Jan-2022 4:13 PM
पॉलीथिन के खिलाफ 13 दुकानदारों से निगम ने वसूले जुर्माना

दुर्ग, 21 जनवरी। नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर कल बाजार विभाग की अमले ने पटेल चौक व इंदिरा मार्केट मछली मार्केट में 13  दुकानदारो से प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त की कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन रखने वालों से 1100 रुपए का जुर्माना लिया.

निगम ने पॉलिथीन के प्रयोग करने वालों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई शुरू की। नोडल अधिकारी एवं अनुज्ञापन अधिकारी जावेद अली,प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंग यादव,ईश्वर वर्मा, भुवानदास साहू एवं टीम ने पटेल चौक,इंद्रिरा मार्केट मछली बाजार  दुकानदारों में छापेमारी की कार्रवाई कर पॉलीथिन जब्त किया गया, इसके साथ ही 75 माइक्रोनसेकम मोटाई के पॉलिथीन बिक्री करने पर 13 दुकानदारों से 50-100 का जुर्माना भी वसूला गया. कुल 1100 वसूले इन दुकानों में प्रतिबंधित पॉलिथीन मिला. मार्केट क्षेत्र में आसपास के सब्जी दुकानदारों को समझाया गया कि पॉलीथिन का उपयोग न करने की चेतावनी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news