जान्जगीर-चाम्पा

जांजगीर की बेटी अमिता ने हौसलों से की बर्फीली यूटी कांगरी चोटी पर चढ़ाई
22-Jan-2022 4:14 PM
जांजगीर की बेटी अमिता ने हौसलों से की बर्फीली यूटी कांगरी चोटी पर चढ़ाई

कलेक्टर ने दी बधाई     

जांजगीर-चांपा, 22 जनवरी। दृढ़ संकल्प, मजबूत इरादों और हौसलों से विपरीत परिस्थितियों में भी सपने साकार होते हैं।  जांजगीर-चांपा जिले के नगर पालिका चांपा की  पर्वतारोही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमिता श्रीवास ने अपने सपनों को उड़ान दी और लगातार उंचे पर्वत शिखरों को फतह कर रही हैं।  कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने अमिता श्रीवास की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उल्लेखनीय है कि अमिता श्रीवास ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह करने के बाद  प्राचीन हिमालय के लद्दाख क्षेणी की 6 हजार 70 मीटर ऊंची बर्फीली यूटी कांगरी चोटी को चढ़ाई की । माइनस 31 डिग्री तापमान में रोमांच और जोखिम से भरी कठिन चढ़ाई को पूरा के बाद छत्तीसगढ़ की बेटी का सपना एवरेस्ट फतह करने का है।

अमिता ने कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वीडियो प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news