राजनांदगांव

जल मिशन के कार्यों का झूठा श्रेय ले रहे हैं कांग्रेसी-सिंह
22-Jan-2022 4:20 PM
जल मिशन के कार्यों का झूठा श्रेय ले रहे हैं कांग्रेसी-सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़,  22 जनवरी।
जनपद पंचायत सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने कांग्रेसियों पर केंद्र की योजनाओं का झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया है।

श्री सिंह ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि आजादी के 75 सालों के इतिहास में पहली बार नरेंद्र मोदी सरकार ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सिद्धांत और बहुत बड़ी ग्रामीण आबादी को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाई हैं। ग्रामीण आबादी साफ पीने के पानी के लिए तक तरस रही थी। जिसे ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन का योजना बनाएं। मिशन के तहत ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत राजनांदगांव जिले के सभी ब्लॉकों की तरह खैरागढ़ विकासखंड के गांव में करोड़ों का कार्य स्वीकृत हुआ है। बहुत से ग्राम पंचायतों में काम शुरू भी हो चुका है। परंतु दुर्भाग्यजनक है कि कतिपय कांग्रेसी नेता न केवल उक्त योजना का भूमिपूजन कर रहे हैं। बल्कि जल मिशन योजना को नल जल योजना बताकर गांव में वाहवाही बटोरने का काम कर रहे हैं।

श्री सिंह ने कहा कि जिले के अधिकांश गांवों में कार्य सांसद संतोष पांडे के प्रयासों से स्वीकृत हुए हैं। जल जीवन मिशन के कार्यों का झूठा श्रेय लेने का कांग्रेस प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत गांव के प्रत्येक घर में नल से जल पहुंचाने हैं। जिन गांव में कार्य स्वीकृत हुए हैं, वहां काम पूरा होने के बाद लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सार्वजनिक बोरिंग में लाइन नहीं लगाना होगा बल्कि शहरों की तरह सीधे नल से जल घर तक पहुंचेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news