बलौदा बाजार

बिजली बिल लेकर सीएससी कर्मियों ने रुपये जमा नहीं किए, थाने में शिकायत, जांच शुरू
22-Jan-2022 4:32 PM
बिजली बिल लेकर सीएससी कर्मियों ने रुपये जमा नहीं किए, थाने में शिकायत, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 जनवरी।
बलौदाबाजार भटगांव विद्युत विभाग में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है, जहां 282 बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल लेकर कंपनी को विद्युत बिल संग्रहण करने वाले सीएससी द्वारा राशि विभाग में जमा नहीं की गई है, जिसकी वजह से उपभोक्ता अत्यधिक परेशान हैं। इसकी जानकारी मिलने पर ठेकेदार ने थाना भटगांव में शिकायत दर्ज कराई है। इसकी विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी भटगांव के उपभोक्ताओं की बिजली बिल के संग्रहण के लिए सीएससी संचालक ग्राम का पूर्व के एक व्यक्ति को ठेका मिला है, ठेकेदार द्वारा भटगांव विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले बिजली बिल के संग्रहण के लिए तीन ऑपरेटर धनेश्वर ग्राम ठाकुरदीया नवीन दास ग्राम पिसीद राजू दास बिलाईगढ़ को नियुक्त किया गया था जो सीएससी के माध्यम से उपभोक्ताओं से बिजली बिल संग्रहण कर काम कर रहे थे। इसके द्वारा 282 बिजली बिल उपभोक्ताओं से बिजली बिल की रकम लेकर कंपनी में जमा नहीं कराया जा रहा था, इसकी जानकारी मिलने पर ठेकेदार ने थाना भटगांव में शिकायत दर्ज कराई है।

बिजली विभाग में मचा हडक़ंप
विद्युत वितरण कंपनी में भी इतनी बड़ी रकम और उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी सीएससी के माध्यम से होने से हडक़ंप मच गया। इसकी विभागीय जांच भी प्रारंभ कर दी गई। उक्त ठेकेदार कर्मचारियों की लापरवाही के चलते 4 माह से बिजली भी नहीं पटने से बिजली दिल उपभोक्ताओं को 400 यूनिट फ्री बिजली का भी फायदा नहीं मिल रहा, वहीं इस वजह से नया बिल सरचार्ज के साथ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है। जिससे विद्युत वितरण केंद्र भटगांव के उपभोक्ताओं में सीएससी की घोर लापरवाही से आक्रोश व्यक्त है।

इनका कहना है कि वहीं सीएससी संचालक मोहनदास से चर्चा करने और उन्होंने बताया कि बिजली बिल संग्रहण के लिए मुझे ठेका मिला था, जिसके अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के बिजली बिल लेने का कार्य मेरे तीन कर्मचारियों किया जा रहा था। जिनके द्वारा उपभोक्ताओं से रकम लेकर मेरे अथवा विभाग के पास जमा नहीं कराया गया है। इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई है, वहीं जेई श्री राठौर से दूरभाष पर संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उक्त घटना की जानकारी मिली है, जो सत्य है उन्होंने पूरा विवरण कार्यालय से ही उपलब्ध करा पाने की बात कही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news