रायपुर

डीएलएड संपर्क कक्षाओं का पैसा 16 करोड़ एसीईआरटी को मिला, लेकिन शिक्षकों को तीन साल से भुगतान नहीं
22-Jan-2022 5:13 PM
 डीएलएड संपर्क कक्षाओं का पैसा 16 करोड़ एसीईआरटी को मिला, लेकिन शिक्षकों को तीन साल से भुगतान नहीं

व्याख्याता संघ के नेता डायरेक्टर से मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जनवरी। छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ डी एल एड (2017-19)  संपर्क कक्षा की परिश्रमिक राशि के भुगतान के संबंध में लगातार दो वर्षो से मुद्दा उठता रहा है इस पर संघ के प्रयास से एस सी आर टी द्वारा परिश्रमिक राशि का मांग पत्र 5 दिसंबर 2019 और पुन: 31 अगस्त 2021 तक नए फार्मेट में उपयोगिता प्रमाण पत्र मुख्यालय नई दिल्ली भेजा गया है इस पर संघ के प्रयास से 16 करोड़ 21 लाख रुपए एस सी आर टी प्राप्त हो गया है परंतु इस कार्य में लगे व्याख्याता/ कर्मचारियों को अभी तक परिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं हुआ है।

छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के  प्रांताध्यक्ष राकेश शर्मा , महामंत्री राजीव वर्मा, जिलाध्यक्ष अरूण साहू प्रांतीय सचिव सुरेश अवस्थी ने  एससीईआरटी के संचालक राजेश राणा से मिलकर पारश्रमिक राशि भुगतान की मांग की। राणा ने अपर संचालक एससीईआरटी को निर्देशित किया है प्रकरण  भुगतान के लिए प्रस्तुत करने कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news