बीजापुर

हथियारों से लैस नक्सलियों ने जला दी गाडिय़ां
22-Jan-2022 9:21 PM
हथियारों से लैस नक्सलियों ने जला दी गाडिय़ां

पहले मजदूरों-वाहन चालकों को बनाया बंधक, हिदायत दे छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 जनवरी।
शुक्रवार को चेरकंटी नयापारा में पीएमजीएसवाय की सडक़ निर्माण में लगी तीन गाडिय़ों को नक्सलियों ने उस वक्त आग के हवाले कर दिया, जब काम ठीक से शुरू भी नहीं हो सका था।
 
बताया गया है कि चेरकंटी नयापारा में पीएमजीएसवाय के तहत 2 किमी मिट्टी मुरुम का काम चल रहा है। शुक्रवार को भी मुरुम डालने का काम शुरू हुआ ही था कि कुछ ही देर बाद वहां तीर धनुष व धारदार हथियार से लैस करीब 30 नक्सली आ धमके और मजदूरों को काम बंद करने को कहा। फिर जेसीबी, पोकलेन व मिक्सर मशीन में आग लगा दी। बताया गया है कि जिन वाहनों में आगजनी हुई है, वह ठेकेदार ने तेलंगाना से किराया पर लाया था।

पीएमजीएसवाय के ईई बलराम ठाकुर ने बताया कि लगभग 500 मीटर का काम पूरा चुका था। आगे का काम चल रहा था कि यह घटना हो गई।

बताया गया कि बीजापुर से 20 किलोमीटर दूर बीजापुर थाना क्षेत्र के चेरकंटी गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत चल रहे सडक़ निर्माण को रोकने के लिए नक्सलियों ने मजदूरों और वाहन चालकों को बंधक बनाकर, निर्माण कार्य में लगे वाहनों आग के हवाले कर दिया। आगजनी के बाद बंधकों को हिदायत देकर छोड़ दिया।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news