कोण्डागांव

3 जुआरी गिरफ्तार, नगदी जब्त
22-Jan-2022 9:44 PM
3 जुआरी गिरफ्तार, नगदी जब्त

कोण्डागांव, 22 जनवरी। कल देर शाम 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। जुआरियों से 10 हजार 500 रुपए और ताश के 52 पत्ते भी बरामद किए गए हैं। तीनों जुआरियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें निजी मुचलका जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी निमितेश सिंह परिहार के दिशानिर्देश में 21 जनवरी को कोण्डागांव की सिटी कोतवाली पुलिस 3 जुआरियों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।

 पुलिस के अनुसार, बड़ेकनेरा-चारगांव जंगल के पिकनिक स्पॉट पर जुआ खेलने की सूचना मिली थी। सूचना पर घेराबंदी कर नन्दू साहू (42) गांधी वार्ड, संदीप ठाकुर उर्फ बबलू (28) दहीकोंगा और सलील कोर्राम (25) संबलपुर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से ताश के 52 पत्ते और नगदी 10 हजार 500 रुपए जब्त किए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news