धमतरी

सिहावा विधायक ने किया आशा मितानिनों का सम्मान
23-Jan-2022 2:37 PM
सिहावा विधायक ने किया आशा मितानिनों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 23 जनवरी।
उपाध्यक्ष मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा कोरोना काल में क्षेत्र के लोगों को जागृत करने वाले नगरी नगर के मितानिन का सम्मान किया गया।  नगरी शहर में कोरोना के प्रथम एवं दूसरी लहर आने से क्षेत्र के लोग काफी चिंतित है। लोग डरे सहमें जीवन यापन कर रहे है। इस विषम परिस्थिति में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने कोरोना महामारी से निपटने आशा मितानिन को स्वास्थ्य कीट प्रदान कर लोगों को जागृत करने कहा। ऐसे हालत में मितानीनों द्वारा मरीजों को कोरोना महामारी से कैसे बचना है। कैसे रहना है, एवं खान पान के बारे बताया गया। क्षेत्र के लोगो को स्वयं विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव द्वारा डॉक्टरों एवं मितानिनों को निर्देशित कर कोरोना मरीजों का बेहतर ईलाज हेतु आवश्यक संसाधनों की कमी नहीं होने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोरोना महामारी की तीसरी लहर में भी जमीनी स्तर पर मुस्तैदी के साथ कार्य करने के लिए नगरी नगर के आशा मितानीन तोमीन साहू, अश्वनी खर्रे, राजकुमारी निषाद, तामेश्वरी साहू, गायत्री निषाद, टुकेश्वरी साहू, अमृता लाहौरिया, भूलेश्वरी नेताम, द्रोपती निषाद, भूनेश्वरी निषाद, खिलेश्वरी साहू, वेदमती पुजारी, हेमलता यादव, धनेश्वरी साहू, मितानीन प्रशिक्षक पुनिया साहू, ब्लाक समन्वयक नेमुचंद साहू को विधायक निवास में टीकालगाकर एवं साड़ी, साल भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य लाभ हेतु सहरानीय कार्य के लिए अध्यक्ष ब्लाक महिला कांग्रेस कमेटी नगरी विमला मरकाम, प्रवक्ता ब्लाक महिला कांग्रेस कमेटी नगरी सविता सोन, सचिव अनुसुईया साहू, संरक्षक शकुन्तला ठाकुर, नंदनी कंचन, तब्त्सुम बेगम, जयंती साहू, तामेश्वरी साहू, रेणुका शर्मा, तामेश्वरी मरकाम प्रीति साहू, तारा साहू, बुधनतीन नेताम, सुनीता निर्मलकर एवं समस्त महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news