दुर्ग

काम पर जाने घर से निकले युवक की लाश शिवनाथ में मिली, जांच शुरू
23-Jan-2022 3:20 PM
काम पर जाने घर से निकले युवक की लाश शिवनाथ में मिली, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 23 जनवरी।
दुर्ग के गनियारी शिवनाथ नदी एनीकट में एक 25 वर्षीय युवक का शव पानी में डूबा हुआ बरामद किया गया। मृतक की पहचान विकास गुप्ता पिता आनंदी प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है, जो कि वैशाली नगर थाना अंतर्गत रामनगर के राजीव नगर क्षेत्र का रहवासी था। वह रामनगर से गनियारी कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई, इसका पता लगाने के लिए पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

जेवरा सिरसा चौकी प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि 22 जनवरी की सुबह 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि गनियारी शिवनाथ नदी एनीकट में एक युवक का शव पानी में डूबा हुआ पड़ा है। युवक काले रंग की टी शर्ट और जींस पैंट पहने हुए है। उसके पैर में चप्पल है और दाहिने हाथ की बीच उंगली पर कछुआ की आकृति में अंगूठी है और वह स्टील का चूड़ा पहना है। मौके पर पहुंच देखा गया कि उसके दाहिने हाथ की कलाई में वीडी लिखा है। इस मामले में डीलेश्वर देशमुख निवासी डांडेसरा की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा गया।

शिनाख्त होने के बाद मृतक के पिताजी आनंदी प्रसाद ने बताया कि विकास लाल लकड़ी मिल राम नगर में काम करता था। उसने चार साल पहले लव मैरिज की और उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है। घऱ में तीन भाई हैं, जिसमें वह सबसे छोटा था। विकास सीधा सादा और अपने काम से काम रखने वाला युवक था। 21 जनवरी की सुबह 8.30 बजे काम में जाने के लिए वह बिना नाश्ता किए निकला था। थोड़ी देर बाद पत्नी ने कॉल किया तो मोबाइल बंद बताया। पत्नी इसके बाद पता लगाने मिल गई तो वहां बताया गया कि विकास काम पर ही नहीं आया है, तभी से परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news