महासमुन्द

अनिल शर्मा आठवीं बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गए
23-Jan-2022 3:42 PM
अनिल शर्मा आठवीं बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चुने गए

अनिल को 124 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी ओमकुमार शुक्ला को मात्र 76 मत मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जनवरी।
कल हुए जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अनिल शर्मा फिर से जीते। वे आठवीं बार बार एसोसिएशन महामसुंद के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। कल शनिवार को आयोजित चुनाव में दो वर्षीय कार्यकाल के लिए 207 मतदाताओं में से दो सौ ने निर्धारित समयावधि में मतदान किया। शाम पांच बजे मतगणना शुरू की गई। बाद आए परिणाम में अध्यक्ष पद पर आठवीं बार अधिवक्ता अनिल शर्मा चुने गए। अनिल को 124 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंद्वी ओमकुमार शुक्ला को मात्र 76 मत मिले।

निर्वाचन अधिकारी सुरेश चंद्राकर ने मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की। चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए कन्हैया साहू को 109 मत मिले, जबकि प्रतिद्वंदी तरुण जलक्षत्री को 89 मत मिले। इसी तरह सचिव पद के लिए नूतन साहू को 78 मत, विरुध्द शेख मोबिन कुरैशी को 76 मत और ऋषि शर्मा को 45 मत मिले। ग्रंथालय सचिव पद के लिए रिखीराम साहू को 110 मत मिले, जबकि अशोक कुमार गुप्ता को 89 मत मिले।

जानकारी के अनुसार अनिल शर्मा ने अपने आठ बार के अध्यक्षीय चुनाव में अधिवक्ता प्रलय थीटे, जगमोहन चंद्राकर, भरत सिंह ठकसार, कलीराम साहू, नरेन्द्र चंद्राकर, भरत सिंह ठाकुर को एक-एक बार और ओम शुक्ला को दोबार हराया है। इस तरह अध्यक्ष पद पर अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष कन्हैया साहू, सचिव नूतन साहू व ग्रन्थालय सचिव के लिए रिखीराम साहू निर्वाचित हुए। संघ के कार्यकारिणी सदस्य के पांच पदों के लिए सात उम्मीदवार में से देवेंद्र कुमार साहू, धनेश चंद्राकर, मनीराम साहू, नारायण लाल पटेल, नरेंद्र कुमार साहू सर्वाधिक मतों के आधार पर चुने गए। जिला अधिवक्ता संघ में कनिष्ठ उपाध्यक्ष महिला साधना सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, सहसचिव जगजीत सिंह चावला टिंके,सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव एके जिलानी, कार्यकारिणी सदस्य महिला ईश्वरी निषाद निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव संपन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी सुरेश चंद्राकर के साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी शशांक तिवारी, गिरीश श्रीवास्तव, रमेश चंद्राकर, विजय चंद्राकर, चंद्रहास कश्यप, वेदप्रकाश राजपूत का सहयोग रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news