महासमुन्द

सडक़ निर्माण के लिए राशि स्वीकृति पर नागरिकों ने किया संसदीय सचिव का अभिनंदन
23-Jan-2022 3:55 PM
सडक़ निर्माण के लिए राशि स्वीकृति पर नागरिकों ने किया संसदीय सचिव का अभिनंदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,23 जनवरी।
बोरियाझर से कोसरंगी तक सडक़ निर्माण तथा रमन टोला में सीसीरोड व नाली निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने पर नागरिकों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का अभिनंदन किया।
संसदीय सचिव के प्रयास से बोरियाझर से कोसरंगी तक सडक़ निर्माण के लिए दो करोड़ 16 लाख 47 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। राशि की स्वीकृति दिलाने पर कल शनिवार को ग्राम पंचायत कोसरंगी के नागरिक विधायक निवास पहुंचे थे। अजय पींचा, जीवन यादव, सुरेश साहू, ठाकुरराम साहू, भूषण साहू, राधेश्याम साहू, नीलम साहू, घनश्याम निषाद, संतोष यादव, अंगद गिरी, बलदाउ यादव, चंदन साहू, प्रकाश पटेल, जगदीश निषाद, जीवन ध्रुव, श्याम बंजारे आदि ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

इसी तरह ग्राम पंचायत मचेवा में सीसी रोड सह नाली निर्माण के लिए 78 लाख 40 हजार रुपये की स्वीकृति दिलाई गई है। स्वीकृत राशि से मचेवा चौक से महर्षि विद्या मंदिर तक 330 मीटर तक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से शिव मंदिर रमन टोला तक साढ़े चार सौ मीटर व शिव मंदिर से शेष नारायण साहू घर तक सीसी रोड के साथ ही नाली निर्माण कराया जाएगा। जिस पर रमन टोला के नागरिकों ने आज शनिवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news