दुर्ग

सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं 31 तक स्वीकार
23-Jan-2022 4:09 PM
सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं 31 तक स्वीकार

हेमचंद यादव विविद्यालय का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,23 जनवरी।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं डाक द्वारा केवल 31 जनवरी तक ही स्वीकार होगी। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सीएल देवांगन ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन सेमेस्टर परीक्षा 2022 की अधिसूचना में आंशिक संशोधन किया गया है। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार डाक द्वारा स्पीड पोस्ट अथवा कोरियर द्वारा उत्तरपरिस्तकाओं को महाविद्यालयों में जमा करने की अनुमति नहीं थी। इस संबंध में महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं दूरस्थ अंचल के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा से डाक द्वारा महाविद्यालयों में सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिका जमा करने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया था। इस पर छात्र हित में तत्काल संज्ञान लेते हुए कुलपति डॉ. पल्टा ने परीक्षा विभाग को निर्देशित किया कि ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश महाविद्यालय में स्वयं उपस्थित होकर उत्तरपुस्तिका जमा करने में असमर्थ है, वे विद्यार्थी हर परिस्थिति में 31 जनवरी तक डाक द्वारा अपने संबंधित महाविद्यालय में उत्तर पुस्तिकाएं जमा कर सकते हैं। डॉ. पल्टा के अनुसार 31 जनवरी के पश्चात डाक द्वारा प्राप्त उत्तरपुस्तिकाओं को स्वीकार नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय की परीक्षा का अंतिम प्रश्नपत्र 25 जनवरी को अपलोड किया जाएगा। अत: विद्यार्थियों को डाक द्वारा उत्तरपुस्तिका जमा करने हेतु 6 दिन को पर्याप्त समय प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थी एवं समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा प्राध्यापक निर्धारित समयावधि का ध्यान रखें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news