दुर्ग

वोटर्स डे पर लेंगे शपथ
23-Jan-2022 4:11 PM
वोटर्स डे पर लेंगे शपथ

दुर्ग, 23 जनवरी। 25 जनवरी को मनाया जाने वाला 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन को समावेशी, सुगम एवं सहभागिता पूर्ण बनाना है। जिससे निर्वाचक सूची में निर्वाचकों के पंजीकरण में बढ़ोतरी हो और निर्वाचन प्रक्रिया में प्रभावी भागिदारी सुनिश्चित हो सके। इस बार मतदाता दिवस पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी विभागों में वर्चुअल तरीके से नेशनल वोटर्स डे  मनाया जाएगा।

कोरोना 19 संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा आनलाइन वर्चुअल तरीके से सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को वोटर्स डे मनाने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर सभी अधिकारी और कर्मचारी, शपथ पत्र के नमूने के अनुसार, शपथ लेकर उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news