कोरिया

पुराने बस स्टैंड में दुकानों का नियम विरूद्ध आबंटन, लोग खफा
23-Jan-2022 4:23 PM
पुराने बस स्टैंड में दुकानों का नियम विरूद्ध आबंटन, लोग खफा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 23 जनवरी।
नगर पालिका बैकुंठपुर द्वारा स्थानीय पुराने बस स्टंैड में निर्मित दुकानों को नियम विरूद्ध आबंटन को लेकर मामला फिर सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि बिना किसी बोली के दुकानों को आबंटित कर दिया गया है, सिर्फ भूतल का निर्माण किया गया है, इसी बीच भूतल एवं प्रथम तल में अधूरे जिसका छत ढलाई बाकी है और नगर पालिका द्वारा नीलामी प्रक्रिया कर दी गई थी। जिन दुकानों को नीलाम करने के बाद राशि जमा नहीं करने पर तीन दुकानों का नीलामी निरस्त कर दिया गया, उनमें से एक दो दुकानों को नगर पालिका द्वारा सांठगांठ कर एक दो लोगों को बिना किसी प्रक्रिया के कम कीमत पर आबंटित कर दी। जिस पर बवाल मचा हुआ है।

वहीं नगर पालिका सीएमओ मुक्ता चौहान ने मामले में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। जबकि

सदीय सचिव अंबिका सिंहदेव का कहना है कि नियम के तहत की दुकानों को आबंटन किया जाना है। यदि किसी को इस तरह से दुकानों को आंबटन किया गया है मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। मै मामले का पता लगाती हूं।
मामले का खुलासा होने के बाद लोगों में नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार शहर के पुराने बस स्टैंड में निर्माणाधीन कॉप्लेक्स के दुकानों का नीलामी 40 लाख रूपये से 75 लाख रूपये तक गयी थी, वहीं नीलामी के बाद कुछ दुकानों के निरस्त होने पर उसे नपा  के अधिकारियों की सांठगॉठ से कौडी के भाव में बिना किसी निर्धारित प्रक्रिया के आबंटित कर दी गयी। जिसे लेकर लोगों में नाराजगी है और नगर पालिका के इस तरह के कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाये जा रहे है।

56 लाख से बन रहा काम्प्लेक्स आज भी अधूरा
जानकारी के अनुसार शहर के पुराने बस स्टैंड में जर्जर प्रतीक्षालय को तोडकर उसी स्थल पर 56 लाख रूपये की लागत से काम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा है। वर्ष  2021  शुरू हुई कार्य वर्ष 2022 में अब तक पूरा नही कराया जा सका है। इसी बीच अधूरे निर्माण के बीच नगर पालिका द्वारा अधूरे निर्माण के दुकानों की नीलामी प्रक्रिया की गयी। जिसमें लाखों की बोली लोगों ने लगायी। अधूरे निर्माण के कारण दुकान तो आबंटित कर दी गयी ह,ै लेकिन पूरी राशि जमा नहीं की गयी और न ही कोई अब तक दुकान ही खोला है, क्योंकि अभी फिनिशिंग का कार्य भूतल में शेष है तथा प्रथम तल में छत छलाई का कार्य भी पूरा नहीं है।

कार्य शुरू करने जल्द पहल की जरूरत
पुराने बस स्टैड में निर्माणाधीन लाखों के काम्प्लेक्स के अधुरे निर्माण को पूरा करने के लिए नई परिषद को ही अब पहल करनी होगी तभी जाकर निर्माण कार्य पूरा हो पायेगा। समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा नही होने से निर्माण लागत में भी बढ़ोतरी हो गयी है। जानकारी के अनुसार उक्त काम्प्लेक्स का निर्माण वर्ष 2021 में गर्मी के दिनों से शुरू हुआ था और अब गर्मी आने वाला है, इस तरह लगभग एक साल आगामी कुछ महीनों में पूरा हो जायेगे लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया ह,ै ऐसे में नपा को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने की दिशा में ध्यान देने होगे।    

इस मामले में नगर पालिका बैकुंठपुर सीएमओ मुक्ता सिंह चौहान का कहना है कि दुकानें नियम से दी गई है, नियमों को ध्यान में रखकर दुकानों का आबंटन किया गया है। लोग गलत मैसेज कर रहे हैं। मैं एसपी से बात कर रही हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news