कोरिया

महिला पर्यवेक्षक परीक्षा को लेकर गहमागहमी
23-Jan-2022 4:29 PM
महिला पर्यवेक्षक परीक्षा को लेकर गहमागहमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 23 जनवरी।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रो में गत 23 जनवरी को छग व्यापम द्वारा आयोजित महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाईजर पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान पहली पाली में कोरिया जिले में कुल 3768 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 3528 उपस्थित रहे, 240 अनुपस्थि रहे।

कोरिया जिले में सुपरवाईजर पद की परीक्षा के लिए 15 केन्द्र बनाए गए थे, यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी, पहली पाली में खुली भर्ती के तहत प्रात: 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक आयोजित की गयी। इसमें कुल 3528 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। दूसरी पाली में खुली परिसीमित भर्ती परीक्षा दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 5.15 बजे तक आयोजत की गयी।

दोनों पालियों की परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कर ली गयी। परीक्षाथियों को परीक्षा केद्र में प्रवेश के पूर्व कोरोना नियमों के पालन के साथ प्रवेश दिया गया, वहीं कई परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्क्रिनिंग कर प्रवेश प्रदान किया गया। मास्क पहनना अनिवार्य किया गया था। वही सभी परीक्षार्थियों को कतारबद्ध कराकर परीक्षा केंद्रों में एक एक कर प्रवेश दिया गया ताकि भीड न जुटे।

परीक्षा छूटते ही शहर में लगा जाम
व्यापम द्वारा आयोजित पर्यवेक्षक महिला बाल विकास के पदों के लिए आयोजित परीक्षा के बाद जब प्रथम पाली व द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्त हुई तो शहर की सडक़ो पर जाम की स्थिति बन गयी। जिस कारण घंटों दोपहर में शहर में वाहनों के दबाव के कारण जाम की स्थिति बनी रही, वहीं सायं के समय भी परीक्षा छूटने के बाद जाम की स्थिति का सामना लोगों को करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय के सभी बड़़े स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में परीक्षार्थी एक साथ छूटे तो हर बार की तरह इस बार भी जाम सडकों पर घंटो लगा रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news