रायपुर

नकटा गांव में चोरों का धावा, दो मकानों में नगदी समेत तीन लाख के जेवर साफ
23-Jan-2022 4:54 PM
नकटा गांव में चोरों का धावा, दो मकानों में नगदी समेत तीन लाख के जेवर साफ

मंदिर हसौद थाना अंतर्गत देहात के इलाकों में चोरों का आतंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी।
मंदिर हसौद के ग्राम नकटा में चोरों ने धावा बोला है। यहां एक रात में दो मकानों का ताला तोडक़र चोरों ने नगदी समेत तीन लाख रुपये से ज्यादा के जेवर चुरा लिए। मामले में शिकायत होने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। चोरों ने गांव में रहने वाले किसान परिवार के घर सेंधमारी की। गांव में रहने वाले मुकेश ब्रम्हे व परिवार के सदस्यों के बाहर रहने के दौरान मकान का ताला तोडक़र यहां से नगदी रकम और महंगे जेवरात गायब कर दिए। बड़े भाई रवि ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया 20 जनवरी की शाम 5 बजे बडा भाई मुकेश ब्रम्हे अपनी परिवार को लेकर भरेंगाभांठा ससुराल ताला बंद कर चला गया था घर में कोई नहीं था। रात के समय अज्ञात चोर गेट का कुंदा को काटकर घर के अन्दर रखी आलमारी के लाकर को तोडकर उसमें रखे दो नग सोने का रानी हार, एक जोडी सोने का टाप्स, एक पुराना सोने का कंठी माला, एक नग सोने का झलक, दो जोडी चांदी का पायल, 12 नग चांदी का सिक्का व नगदी रकम 10,000रू. कुल जुमला करीबन 2,50,000 रू. चुरा लिए। चोरी के एक अन्य मामले में इसी गांव से ही कुमारी इंदु सोनवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी डेंटल कालेज में पढाई कर रही है। दिसंबर महीने में उनके पिता गांव आए थे। बाद में वह अपनी ड्यूटी के लिए कोरबा निकल गए। उस समय से घर बंद था। 20-21 जनवरी की दरमियानी रात सूने मकान में चोरी का पता चला। सुबह 11.30 बजे पडोस के कृष्णा टंडन  ने फान पर यह जानकारी दी कि  ेट का कुंदा तोडकर कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। हाल व दोनों कमरे का ताला टुटा हुआ था मेरे कमरे में रखे आलमारी के लक तोडकर उसमें रखे सोने की लेडिस चैन 11 ग्राम एवं मां के कमरे में रखे सोने के एक जोडी टाप्स व एक जोडी बाली, चांदी का चार नग कंगन, व एक नग लुरकी तथा नगदी रकम 10,000रू. कुल जुमला 70,000रू. को आज दरम्यानी रात को कोई अज्ञात ने पार कर दिया। दोनों ही मामलों में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news