रायपुर

नशे के इंजेक्शन के लिए चुराए थे 3.50 लाख, पुलिस ने दबोचा
23-Jan-2022 4:56 PM
नशे के इंजेक्शन के लिए चुराए थे 3.50 लाख, पुलिस ने दबोचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 जनवरी ।
डुमतराई थोक बाजार में लाखों रुपये चुराने वाले शातिर को माना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को आरोपी को सायबर सेल पुलिस की मदद से पकड़ा और उसके पास से चोरी की नगदी रकम के साथ दूसरे सामान जब्त किए हैं। जांच में मालूम हुआ है शातिर चोर आदतन नशेड़ी है। चोरी में बड़ी रकम मिल जाने के बाद वह तीन से चार हजार रुपये में रोज नशे का इंजेक्शन लगवाता था। नशे में चूर रहते हुए उसने अचानक से कपड़े लते की खरीदारी की, आरोपी के बारे में सायबर सेल पुलिस को अहम सुराग मिल गया। आदतन नशेड़ी को जब घेरे में लेकर पूछताछ हुई तब थोक बाजार में हुई चोरी का खुलासा हो पाया।

पुलिस ने बताया, प्रार्थी राजेश सोनकर ने थाना माना कैम्प के दुकान नं0 बी/30 है। यहां से थोक सब्जी का कारोबार करता है। पिछले डेढ़ महीने के कारोबार की जमा पूंजी 3,50,000 रूपये को दुकान के अलमारी में रखा था। 12 जनवरी तक रकम सुरक्षित थे। इसके बाद प्रार्थी अलमारी का लॉकर बंद कर चाबी को अपने पास रखा और दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया। अगले दिन देखा तो आलमारी का लॉकर खुला था। अज्ञात आरोपी ने शटर का ताला तोडक़र अंदर आलमारी से नगदी पार कर दिया।

बारिकी से निरीक्षण करने पर संदिग्ध मोहम्मद अकबर के बारे में पता चला। सी.सी.टी.व्ही. के फुटेज को भी खंगाला गया। इसी दौरान संजय नगर टिकरापारा निवासी मोहम्मद अकबर जो पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है, वह अपने पास अधिक मात्रा में नगदी रकम रखा है इसके बारे में पता चला। आसपास उसकी गतिविधियां होनेकी भी जानकारी मिली। वह नए सामानों में भी बड़ी रकम खर्च कर रहा था। तुरंत पुलिस ने अकबर को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसे थोक बाजार में चोरी की बात कबूल की।

लाख से ज्यादा नशे में फूंक दिए
आरोपी अकबर टिकरापारा इलाके का आदतन बदमाश है। इस थाने में ही उसके खिलाफ में चोरी के तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे जेल भेजा था लेकिन बाहर निकलने के बाद आरोपी ने फिर से चोरी का प्लान बना लिया। थोक बाजार में बड़ी चोरी की। साढ़े तीन लाख रुपये मिल जाने के बाद उसने अपने नशे की लत पूरी करने लाख रुपये से ज्यादा गोली, गांजा शराब और नशे के इंजेक्शन में ही खर्च कर दिए।

चोरी के पैसे से अपने लिए एलईडी
शातिर चोर की निशानदेही पर पुलिस ने नगदी रकम एक 1,24,600/- रूपए बरामद किए हैं। उसके पास से 01 नग एल.ई.डी.टी.व्ही भी बरामद हुआ है। चोरी की रकम से आरोपी ने एलईडी खरीदा था। आरोपी की निशानदेही पर सायबर सेल ने सामान जब्त किया। कार्रवाई में सायबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, आर. उपेन्द्र यादव, आलम बेग, हिमांशु राठौर, थाना माना कैम्प से उनि. सौमित्री भोई तथा आई.टी.एम.एस. रायपुर से म.आर. मनीषा पाल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news