सरगुजा

देर से पहुंचने से कई परीक्षार्थी निराश लौटे, जगह-जगह जाम से भी परेशानी
23-Jan-2022 8:19 PM
देर से पहुंचने से कई परीक्षार्थी निराश लौटे, जगह-जगह जाम से भी परेशानी

महिला पर्यवेक्षक परीक्षा में 5797 रहे गैरहाजिर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को महिला पर्यवेक्षक के पदों पर सीधी भर्ती एवं परिसीमित सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का समय निकल जाने से कई परीक्षार्थी निराश वापस लौटे, वहीं जगह-जगह जाम से परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

परीक्षार्थियों को परीक्षा संबंधित पूछताछ परीक्षा केंद्रों के संबंध में मार्गदर्शन या किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए कर्मचारियों की हेल्प डेस्क में ड्यूटी लगाई गई थी। लगभग 100 खुली और 100 परिसीमित पदों के लिए सरगुजा क्षेत्र में 30036 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा था। कोरोना संक्रमण काल में यह सबसे बड़ी परीक्षा थी। इस बड़ी परीक्षा के लिए अंबिकापुर के साथ-साथ लखनपुर, उदयपुर, लुण्ड्रा, रघुनाथपुर, बतौली, परसा, खलीबा स्कूलों सहित 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन 71 परीक्षा केंद्रों में पंजीकृत 30036 परीक्षार्थियों में से 25215 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 4821 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

इस परीक्षा को लेकर दूरदराज इलाकों से लोग सुबह से ही शहर में पहुंचे हुए थे। सुबह 9 बजे से पहली पाली में शुरू हुई परीक्षा के दौरान शहर का पूरा मार्ग जाम रहा। परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके परिजनों की भीड़ इस कदर शहर के विभिन्न मार्गो में दिखी की लगभग मार्ग में आवागमन बाधित रहा। जाम के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक भी समय पर नहीं पहुंच पाए। उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने का समय निकल जाने से बाहर से पहुंचे कई परीक्षार्थी निराश वापस लौटे।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा रविवार को महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर) के प्रदेश में 200 पदों के लिए सिर्फ सरगुजा से 30036 लोगों ने फॉर्म भरा था। कोरोना संक्रमण काल में लंबे समय बाद इस बड़ी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी भी काफी उत्साहित दिखे। शहर में 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। शायद ही कोई ऐसा ही स्कूल छूटा हो जिसे केंद्र ना बनाया गया हो। शहर के साथ-साथ दूरदराज इलाकों में भी स्थित स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह से हो रही बारिश के बाद भी दूरदराज से लोग अंबिकापुर पहुंचे हुए थे। सुबह 9 बजे पहली पाली में शुरू हुई परीक्षा के दौरान शहर की लगभग सडक़ पूरी तरह से जाम रही। कई परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news