रायगढ़

सडक़ किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से यातायात प्रभावित
23-Jan-2022 8:31 PM
सडक़ किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से यातायात प्रभावित

रायगढ़, 23 जनवरी। शहर के जूट मिल क्षेत्रवासी इन दिनों गौरव पथ पर खड़ी बड़ी-बड़ी गाडिय़ों की वजह से परेशान हैं। आए दिन गौरव पथ पर छोटी बड़ी सडक़ दुर्घटनाएं भी घटित हो रही है। लगातार हो रही सडक़ दुर्घटनाओं के कारण इस सडक़ से परिवहन करने के लिए क्षेत्रवासी भी डरने लगे हैं।

वर्षों से चले आ रहे अघोषित पार्किंग जोन के कारण लोगों को यहां पहले से ही ट्रैफिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, परंतु वर्तमान समय में लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। क्योंकि अभी किसानों के द्वारा सरकार को धान बेची गई है, जिसे सरकार खरीद कर जूट मिल क्षेत्र स्थित एमएफसी गोदाम में रखवा रही है।

वर्तमान में विभिन्न क्षेत्रों के मंडियों से धान लोड होकर दर्जनों ट्रकें उक्त गोदाम आ रही है, परंतु गोदाम में गाडिय़ों को खड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं हो पाने के कारण धान से भरे सभी ट्रक गौरव पथ के दोनों और खड़ी हो रही है। जिससे इस सडक़ पर लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में ऐसे तो सभी क्षेत्रों में सडक़ किनारे लगी दुकानों पर खरीदारी करने के लिए लोगों के द्वारा गाडिय़ां खड़ी कर दी जाती है, जिससे ट्रैफिक समस्याएं उत्पन्न होती है। यही माजरा जूट मिल क्षेत्र में भी देखने को मिलता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news