कोण्डागांव

नए डीईओ ने संभाला पदभार
23-Jan-2022 9:06 PM
नए डीईओ ने संभाला पदभार

शिक्षक संगठनों ने की मुलाकात

कोण्डागांव, 23 जनवरी। जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में अशोक पटेल ने 22 जनवरी को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उनसे विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। यहां जिला शिक्षा अधिकारी के साथ जिला राष्ट्रीय शिक्षा मिशन समन्वयक महेंद्र पांडे, जिला परियोजना अधिकारी कवलसाय मरकाम, जिला साक्षरता अधिकारी वेणुगोपाल राव व समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

 नव पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात के दौरान संभाग स्तरीय जारी वरिष्ठता सूची में आवश्यक संशोधन का विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सुझाव दिये। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने विभिन्न संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा दिए गए सुझाव को चिन्हांकित कर संयुक्त संचालक से होने वाले वर्चुअल बैठक में विषयों को सम्मिलित करते का आश्वासन दिया।

इस बैठक में नीलकंठ शार्दुल, निर्मल शार्दुल, आत्माराम तलवार, ऋषिदेव सिंह, शिवराज सिंह ठाकुर, बलराम यादव, प्रभाकर सिंह, इरसाद अंसारी, यशवंत देवांगन, रामदेव कौशिक, रामेश्वर राव, अशोक साहू, मन्नाराम नेताम, अरुण दीवान सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी रामदेव कौशिक ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news