कोण्डागांव

मास्क अप अभियान : पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में बांटे मास्क
23-Jan-2022 9:10 PM
मास्क अप अभियान : पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में बांटे मास्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जनवरी।
जिला की पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में एक और पहल करती हुई नजर आई। रविवार को सिटी कोतवाली कोण्डागांव की पुलिस ने स्थानीय इतवारी बाजार में पहुंचकर मास्क अप कार्यक्रम के तहत लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण करते हुए दिखी। इतना ही नहीं कोण्डागांव जिला के अलग-अलग थाना पुलिस के जवान और अधिकारी अपने क्षेत्रांतर्गत साप्ताहिक बाजार स्थल में पहुंचकर निशुल्क मास्क वितरण का अभियान चलाए हुए हैं। साथ ही बाजार पहुंचने वाले लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।

जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल  ऑपरेशन) शोभराज अग्रवाल के निर्देशन में जिला की पुलिस दल मास्क अप कोण्डागांव अभियान चला रही हैं। इस कड़ी में यातायात पुलिस शाखा ने साप्ताहिक बाजार, बस स्टैंड, जयस्तंभ चौक में 250 मास्क और सिटी कोतवाली पुलिस ने बाजार स्थल के भीड़भाड़ वाले जगह में 50 से अधिक महिलाओं को निशुल्क मास्क का वितरण किया। मौके पर सार्वजनिक स्थान पर मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व अन्य विषय पर जागरूक भी किया गया।

इसी तरह फरसगांव थाना के कोर्राबडगांव व साप्ताहिक बाजार बालोंड में मास्क वितरण, केशकाल थाना के बेड़मा बाजार में लाउडस्पीकर से जागरूक कार्यक्रम व 80 मास्क वितरण, विश्रामपुरी और आमाडीह में मास्क वितरण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news