दन्तेवाड़ा

कलेक्टर-एसपी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का किया निरीक्षण
23-Jan-2022 9:11 PM
कलेक्टर-एसपी ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 जनवरी।
जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हाई स्कूल परिसर में मनाई जाने वाली 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय समारोह का फाइनल रिहर्सल सुबह 9 बजे आयोजित की गई।

कलेक्टर दीपक सोनी एवं एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में  आयोजित होने वाले कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मंच पर पहुंचकर सबसे पहले परेड की सलामी ली। जहां कलेक्टर दीपक सोनी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।

कलेक्टर श्री सोनी की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप से तय किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है। कलेक्टर श्री सोनी ने मुख्य समारोह हेतु की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया एवं समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news