कोण्डागांव

पालिका स्वच्छता एंबेसडरों ने बोस जयंती पर की स्वच्छता सर्वेक्षण शुरु
23-Jan-2022 9:42 PM
पालिका स्वच्छता एंबेसडरों ने बोस जयंती पर की स्वच्छता सर्वेक्षण शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जनवरी।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती की 125वीं जयंती अवसर पर नगर पालिका कोण्डागांव क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का शुभारंभ किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण का शुभारंभ के पालिका के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्वच्छता एम्बेसडर के उपस्थिति में महात्मा गांधी वार्ड से किया गया।

जानकारी अनुसार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरज सिदार के मार्गदर्शन में ब्रांड एम्बेसडर ने वार्ड वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। यहां प्रत्येक घर मे जाकर गीला कचरा और सूखा कचरा को अलग अलग रखने, खुले और नालियों में कचरा नहीं फेंकने के बारे में बताया गया, वहीं प्लास्टिक नहीं जलाने के बारे में जानकारी दिया गया। जिन घरों के सामने नालियों के ऊपर छड़, गिट्टी, रेत, लकड़ी इत्यादि समान रखा गया उन्हें तत्काल हटाने को कहा गया।

इस मौके पर नगरपालिका सबइंजीनियर संजय मार्कण्डेय, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 ब्रांड एम्बेसडर अनिल आचार्य, यशवंत सिंह गौतम, खेमदास वैष्णव, टंकेश्वर पानिग्रही, डीएस साहू, बसंत कुमार साहू, सुब्रत साहा, सुरज कुमार यादव, उमेश कुमार साहू, वार्ड पार्षद अनिता पोयाम आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news