कोण्डागांव

सीएम ने कोण्डागांव को दी 67.57 लाख की सौगात
23-Jan-2022 9:43 PM
सीएम ने कोण्डागांव को दी 67.57 लाख की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से कोण्डागांव जिला के 11 ग्रामीणों के लिए आर्थिक सहायता की मांग को 4 दिनों में स्वीकृत किया है।

स्थानीय जनप्रतिनिधि कैलाश पोयाम ने 17 जनवरी को ग्रामीणों की मांगों को ध्यान में रखते हुए 11 ग्रामीणों के लिए आर्थिक सहायता के साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य का मांग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर किया था। इस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वेच्छा अनुदान से आर्थिक सहायता की मांगों को 4 दिनों में स्वीकृति प्रदान कर कुल 67.57 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को पत्र के माध्यम राहत दिलाने को कहा है।

जानकारी अनुसार, स्वेच्छा अनुदान के माध्यम से आर्थिक सहायता के रूप में 9 लोगों को 25-25 हजार रुपए और 2 लोगों को 1-1 लाख रुपए प्रदान करने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस राशि का भुगतान कलेक्टर के माध्यम से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विकास कार्यों में ग्राम पंचायत माकड़ी में माता मंदिर के सामने 400 मीटर सीसी सडक़, बनियागांव में ढोडापारा में 300 मीटर सीसी सडक़, राजागांव में मातागुड़ी के निर्माण, निलजी में टिकरापारा के निकट पुलिया निर्माण, मुलमुला में 200 मीटर सीसी सडक़ व पुलिया, अमरावती में 300 मीटर सीसी सडक़, ओड़ारगांव में पुलिया निर्माण, बिजापुर के आश्रित ग्राम हिरलाभाटा में माता मंदिर मार्ग पर पुलिया निर्माण, करंडी में 250 मीटर सीसी रोड निर्माण और सोड़मा में पुलिया निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। इस पर जनप्रतिनिधि कैलाश पोयाम द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण मांगों को गंभीरता से लेते हुए उनकी त्वरित स्वीकृति पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए ग्रामीणों की ओर से भी उन्हें धन्यवाद दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news