दुर्ग

बटालियन से 12 सहित दुर्ग में मिले 873 पॉजिटिव, 2 मौतें
24-Jan-2022 12:41 PM
बटालियन से 12 सहित दुर्ग में मिले 873 पॉजिटिव, 2 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 जनवरी।
जिला दुर्ग में कल 873 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें तीसरी बटालियन अमलेश्वर से 12 जवान, नेहरू नगर ईस्ट में एक ही जगह से 14, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी से 2 महिला स्टाफ, कुटुंब न्यायालय दुर्ग से 2 स्टाफ संक्रमित मिले हैं। एक ओर जहां कल 506 संक्रमित मरीजों ने स्वस्थ होकर वापसी की, वहीं दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से कुल 1 हजार 717 सैंपल एकत्रित किए गए थे, जिसमें से 873 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। नेहरू नगर ईस्ट से एक ही जगह से 14 लोग, जबकि अमलेश्वर बटालियन से 12 जवान संक्रमित मिले हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी से दो महिलाएं कर्मचारी, एमजे कॉलेज ऑफ नर्सिंग से एक छात्रा, कुटुंब न्यायालय दुर्ग से 2 कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा सिविक सेंटर से एक ही परिवार के चार सदस्य, सेक्टर 7 सडक़ 4 से एक ही परिवार के चार सदस्य, सडक़ 31 सेक्टर 4 से एक ही परिवार के 4 सदस्य, आशीष नगर रिसाली से एक ही परिवार के तीन सदस्य, मीनाक्षी नगर दुर्ग से एक ही परिवार के तीन सदस्य, अहिवारा से एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।

डॉ. ठाकुर ने बताया कि रविवार को 506 मरीजों ने स्वस्थ्य होकर वापसी की है, वहीं इलाज के दौरान भी दो लोगों की मौत हुई है। संक्रमण लगातार जिले में फैल रहा है। इस महामारी से सावधानी ही बचाव है। इसे ध्यान में रखते हुए नागरिकों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करना चाहिए।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news