रायगढ़

25 केंद्रों में जाम के हालात
24-Jan-2022 3:50 PM
25 केंद्रों में जाम के हालात

खरीदी प्रभावित होने की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 24 जनवरी।
राज्य शासन को समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले को बड़ी राहत मिली है। शासन ने किसानों को राहत देते हुए भले ही 7 फरवरी तक बढ़ा दी है, लेकिन दो दिन शनिवार एवं रविवार होने के चलते अगले माह सिर्फ 5 दिन ही खरीदी होगी। इस तरह जनवरी माह में किसानों के पास सिर्फ 6 दिन शेष है।

इस तरह धान बेचने किसानों के पास सिर्फ 11 दिन ही हो गए हैं, हालांकि शासन के इस निर्णय से धान बेचने से वंचित हो चुके किसानों को लाभ मिलेगा। जिस क्षेत्र के 25 सेवा सहकारी समिति केंद्रों में इस बार 7 फरवरी तक धान की खरीदी की जावेगी।

उठाव नहीं होने से बड़ा सिरदर्द अब तक खरीदी गए धान का पचास भी मार्कफेड द्वारा उठाव नहीं किया जा सका, जिसके चलते खरीदी केंद्रों में प्रबंधकों को इस बात की चिंता सताने लगी है। बचत के इस दिनों में जमा के हालात में धान की खरीदी कैसे करेंगे, मार्कफेड द्वारा कमजोर उठाओ किए जाने के कारण 25 केंद्रों में जाम के हालात निर्मित है। यह क्षमता से अधिक धान होने के कारण खरीदी प्रभावित होने लगी है।इस कारण से खरीदी केंद्रों में धान जमा है।

बिगड़ते मौसम ने बढ़ाई चिंता
मौसम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी दी है, जिससे  रविवार की सुबह बूंदाबांदी के साथ रुक-रुक कर बारिश जारी रहा, जिसके चलते इन गिनती के दिनों में धान खरीदी बड़ी चुनौती भी बन रही है। विगत दिनों बारिश के चलते ही धान खरीदी नहीं हो पाई थी, इन बढ़े दिनों में भी मौसम के बदलाव कहीं खलल न डाल दी जबकि इधर उठाओ कमजोर होने के कारण बारिश के चलते फिर धान भीगने से नुकसान की आशंका बनी हुई है और सिर्फ त्रिपाल ओके सहारे से ही लाखों रुपए का धान खुले आसमान के नीचे में रखे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news