बलौदा बाजार

छापामारी, अलग-अलग मामले में आरोपी बंदी
24-Jan-2022 4:38 PM
छापामारी, अलग-अलग मामले में आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 24 जनवरी।
लवन चौकी क्षेत्र के गांव जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई तेज कर दिया है। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले के घर में दबिश देकर लगातार कार्रवाई कर रही है।  तीन अलग-अलग प्रकरण में कच्ची महुआ शराब के साथ 3 कोचियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) की कार्रवाही की है। वहीं, दो आरोपी के खिलाफ 5 लीटर से कम होने पर धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया। लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चौकी क्षेत्र के गांव में जुआ, सट्टा, अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।

चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोनारी में रंजीत नवरंगे ने अपने घर के बाड़ी में महुआ शराब छुपाकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर लवन पुलिस द्वारा कार्रवाई किया गया। जहाँ आरोपी के कब्जे से 200-200 एम.एल. वाली 7 पॉलीथीन में महुआ शराब, 6.4 लीटर, कीमती 1280 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी रंजीत के कब्जे से अवैध रूप से महुआ शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेज दिया गया।

 इसी तरह ग्राम कोहरौद में रोहित कुर्रे पिता साधु कुर्रे घर के सामने खदरनुमा परछी में 3 लीटर महुआ शराब को छुपाकर बिक्री कर रहा था। जिसे पुलिस ने आरोपी के कब्जे से महुआ शराब जब्त किया गया। जप्त शराब की कीमत 600 रूपये बताई गई। वहीं, चौकी क्षेत्र के गांव सिरसाही में रमेश कुर्रे द्वारा 200-200 एम.एल की पॉलीथीन में महुआ शराब भरकर लोगों को बिक्री कर रहा है कि सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा रेड कार्रवाई किया गया।

नगर पंचायत लवन वार्ड क्र. 12 आम रोड में ढेलूराम के द्वारा रूपये पैसे का दांव लगाकर अंको से सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर लवन पुलिस ने आरोपी ढेलूराम साहू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सट्टा-पट्टी अंको में लिखा हुआ, एक नीला स्याही वाला डांट पेन, एवं नगदी रकम 1140 रूपये को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news