गरियाबंद

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ने सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई
24-Jan-2022 4:41 PM
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवापारा ने  सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई

बोस ने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई- सौरभ

नवापारा राजिम, 24 जनवरी। जंग ए आजादी के महानायक आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर नगर के सुभाष चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोबरा नवापारा द्वारा माल्यार्पण किया गया। देश के प्रति नेताजी के अविस्मरणीय योगदान को याद करके उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने नेताजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर उपस्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि नेताजी ने अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र कराने हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था ऐसे विलक्षण प्रतिभावान महापुरुष विरले ही पैदा होते हैं जो भारत की स्वतंत्रता के लिए जन्मे, जीवित रहे और अंतिम सांस तक संघर्षरत रहे। सभा को सम्बोधित करते हुवे महामंत्री राजा चावला ने कहा कि नेता जी ने भारत से दूर विदेश में रहकर अपने दृढ़ संकल्प, अदम्य साहस, असीम त्याग और अद्भुत शौर्य द्वारा एक विशाल संगठन बनाकर संपूर्ण विश्व में कर्म साधना का एक आदर्श उपस्थित कर दिया था। सुभाष चौक में माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कॉंग्रेस जनों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सविस्तार संपूर्ण जीवनी सुनाते हुए कहा कि नेेताजी वरिष्ठ लेखक, सैनिक, दार्शनिक, राजनीतिज्ञ, कुशल प्रशासक, सेनानायक, कुशल वक्ता, व भविष्य दृष्टा के रूप में बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व थे।वह स्वभाव से आध्यात्मिक संत थे। कार्यक्रम के दौरान ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, सभापति संध्या राव, उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति अजय साहू,अजय कोचर, अनूप खरे, मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, जुगा बाई गिलहरे, लोकिन साहू, रुमेश्वरी देवांगन, एल्डरमैन मेघनाथ साहू, स्वर्णजीत कौर, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, रामा यादव, सुनील जैन, निर्माण यादव,राजा चावला, राकेश सोनकर, शैलेश सोनकर, दाऊ साहू, वीरेंद्र राजपूत, अजय गाड़ा, संतोष विश्वास, अशोक गोलक्षा, आशीष दीवान, बल्ला साहनी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news