महासमुन्द

पत्रकार से गाली गलौज-हमला, गिरफ्तारी की मांग
24-Jan-2022 4:45 PM
पत्रकार से गाली गलौज-हमला, गिरफ्तारी की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 24 जनवरी। 
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एवं सर्व आदिवासी समाज द्वारा थाना प्रभारी बागबाहरा को प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज महासमुंद युवा प्रकोष्ठ के जिला मिडिया प्रभारी सोमनाथ टोंडेकर के साथ जानलेवा हमला व जातिगत गाली-गलौज कर अपमान करने वाले सुबोध गुप्ता कबाड़ दुकान बागबाहरा के ऊपर दर्ज एफआईआर में एससी-एसटी एक्ट की धारा जोडक़र त्वरित गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना प्रभारी से चर्चा किया।

थाना प्रभारी को कोरोना होने के कारण मोबाइल से प्रतिनिधि मंडल से चर्चा में बताया की सक्षम अधिकारी द्वारा तीन चार दिनों में जांचकर त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रमुख रूप से प्रतिनिधि मंडल में सर्व आदिवासी समाज से भीखम ठाकुर जिलाध्यक्ष, फुलसिंह ध्रुव ब्लाक अध्यक्ष बागबाहरा, डिपंल ध्रुव जिलाध्यक्ष महिला प्रभाग, मोहर दीवान  व प्रगतिशील छग सतनामी समाज से जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय बंजारे, रेखराम बघेल जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, जिला उपाध्यक्ष, डॉ विजय चतुर्वेदी, बागबाहरा ब्लाक अध्यक्ष तरुण व्यवहार, जिला सचिव तेजराम चौलिक, आत्माराम मारकंडेय, सोमनाथ टोंडेकर  देवेन्द्र टंडन, सोनु टंडन,पुरन महिलांग अभिजीत मारकंडेय,गुणनीधि मारकंडेय, कृष्णा नारंग, के साथ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news