दुर्ग

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आजादी में योगदान अतुलनीय- अरुण वोरा
24-Jan-2022 5:08 PM
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आजादी में योगदान अतुलनीय- अरुण वोरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जनवरी।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव भवन में रविवार को आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मनाई गई. प्रवक्ता सुशील भारद्वाज ने जानकारी दी कि सर्वप्रथम सुभाष चंद्र बोस की तैल्य चित्र पर वेयरहाउसिंग कारपोरेशन सोसायटी के अध्यक्ष व विधायक अरुण वोरा, जिलाध्यक्ष गया पटेल, पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, महापौर धीरज बाकलीवाल ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अरुण वोरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुभाष चंद्र बोस का योगदान भारत की आजादी में महत्वपूर्ण है। उनके द्वारा दिया गया नारा तुम मुझे खून दो मैं तु हें आजादी दूंगा युवाओं में जोश भरने वाला और देश प्रेम से ओतप्रोत था। उनके द्वारा स्थापित आजाद हिंद फौज ने देश के युवाओं को प्रेरित किया। सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए समान भाव से कार्य किया एवं देश के युवाओं को आजादी के लिए प्रेरित किया. सुभाष चंद्र बोस को 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त सदस्यों ने दिया।

मंच का संचालन मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद एवं आभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल ने किया।
कार्यक्रम में अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, रत्ना नारमदेव, नीलू ठाकुर, रामकली यादव, अब्दुल गनी, प्रवक्ता सुशील भारद्वाज, दीपक जैन, सैयद अनीस रजा, आनंद श्रीवास्तव, अलख नवरंग, राजेश वडयलकर, निर्मला साहू, इंद्रपाल सिंह भाटिया, मोह मद यूनुस अली, दिलीप ठाकुर, अशोक मेहरा, मोहित वालदे, विकास यादव, प्रीतम देशमुख, बृजलाल पटेल, राजेश्वरी मिश्रा, चंद्रशेखर पारख, विशाल महानंद उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news