धमतरी

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम अभ्यास एकलव्य खेल मैदान परिसर में आयोजित
24-Jan-2022 5:09 PM
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का अंतिम अभ्यास एकलव्य खेल मैदान परिसर में आयोजित

कोरोना गाइड लाइड के साथ मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 24 जनवरी।
राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का 73 वां समारोह स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। आज इसका अंतिम अभ्यास कलेक्टर पीएस एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर की उपस्थिति में सुबह नौ बजे से किया गया। इस मौके पर कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर बैठक व्यवस्था, अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने और सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि का आगमन, ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन आदि का रिहर्सल किया गया। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने अभ्यास का अवलोकन करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के गरिमामय और प्रभावी प्रस्तुति के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी दिए।

गौरतलब है कि जिले में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि धरसींवा विधायक  अनिता शर्मा शिरकत करेंगी। आज आयोजित अंतिम अभ्यास के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आयुक्त नगर निगम  मनीष मिश्र ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पॉल सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 इस कारवाई में सर्किल प्रभारी अनिल बंजारे के साथ कॉन्स्टेबल दर्शन सिदार, बहेकराम पटेल, चालक सुनिल दास की सराहनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news