बलौदा बाजार

बेमौसम बारिश से धान खरीदी फिर प्रभावित
24-Jan-2022 5:29 PM
बेमौसम बारिश से धान खरीदी फिर प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जनवरी। 
रविवार की सुबह 7 बजे आसमान में गहराए काले बादलों से नगर सहित अंचल भर में बौछारे पड़ गई। हालंाकि दोपहर 1 बजे से मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार दो दिनों की बारिश बताई गई है। आसमान में छाए काले बादल को देखकर किसान खासे चिंतित नजर आ रहे है। मौसम इन दिनों बार-बार बदल रहा है। कभी बारिश होने लगती है तो वहीं, जोरदार सर्दी पकडऩे लगती है। पिछले दिनों हुई बारिश से ही जोरदार सर्दी पड़ रही है। मौसम के इस बदलते रूप को देखकर किसान और आम नागरिक खासे चिंतित नजर आ रहे है।  मौसम की वजह से रविवार का सप्ताहिक बाजार आम दिनों की अपेक्षा इस रविवार बाजार कम रहा।

ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व ही दो तीन दिनों की झड़ी से एक सप्ताह तक धान की खरीदी प्रभावित रही थी। मौसम साफ होने के उपरांत ही धान की खरीदी शुरू हुई थी। अचानक रविवार की सुबह से आसमान में घने बादल देखकर किसान और सोसायटी कर्मचारी चिंतित हो गए है। हालांकि प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों की समस्याओं को देखते हुए धान खरीदी की तारीख 7 फरवरी तक बढ़ा दिए है। धान खरीदी की तारीख बढऩे से किसानों के चेहरों पर खुशी की झलक साफ तौर पर देखी जा रही थी, लेकिन अचानक रविवार की सुबह से आसमान में काले घने बादल देखकर एक बार फिर किसान वर्ग चिंता में पड़ गए है।

उल्लेखनीय है कि मौसम जानकारी देने वाली वेबसाइटों ने भी मौसम के अचानक परिवर्तन के संकेत दिए थे। इन वेबसाइटों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि रविवार व सोमवार दो दिन तक आसमान में बादल छाने के साथ ही बारिश भी हो सकती है। यह अनुमान बिल्कुल ही सटीक निकला। रविवार की सुबह 7 बजे करीब आधा घण्टे तक हल्की बारिश हुई। दोपहर के बाद ही धूप निकलना शुरू हुए।
बारिश होने के बाद से ही तापमान में गिरावट हो गई है। तापमान में गिरवाट होने पर आगामी दिनों में फिर से सर्द सर्द हवाओं के साथ कडकड़ाती सर्दी पड़ सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news