बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में चोरी की घटनाएं बढ़ी
24-Jan-2022 5:32 PM
बलौदाबाजार में चोरी की घटनाएं बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जनवरी।
क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी व सिंचाई पंप के चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। पुलिस के द्वारा ऐसे मामलों की पतासाजी में सफल नहीं होने के चलते चोर दिनदहाड़े दोपहिया चोरी को अंजाम दे रहे हैं। नगर के गांधी चौक के समीप व्यवस्था महाराज गली से भी दोपहिया चोरी होने की शिकायत प्रार्थी चिंताराम पटेल ने दर्ज कराई है पुलिस मामले में भादवि की धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि उसका पुत्र बलौदाबाजार स्थित बड़ी दुकान गांधी चौक में नौकरी करता है, उसके पुत्र द्वारा मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 22 4863 महाराज गली में खड़ा किया था, ड्यूटी समाप्त कर जब रात 8 बजे पहुंचा तो मोटर साइकिल कीमत करीब 72400 गायब थी, वहीं एक अन्य मामले में प्रार्थी लाल कुमार चौधरी निवासी ग्राम धनगांव ने शिकायत दर्ज कराई है कि धन गांव स्थित उसके मोर बाड़ी में 1.5 एचपी का पंप का पाइप लगा हुआ था, 20 जनवरी की शाम जब वह अपने बाड़ी गया तो वहां स्थित मकान का ताला टूटा हुआ था तथा वहां रखे पंप गायब था, प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 457 380 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

इस प्रकार थाना कसडोल में भी सोलर पंप चोरी की शिकायत प्रार्थी नरसिंह वर्मा ने दर्ज कराई है। इस संबंध में रिपोर्ट में उल्लेख है कि प्रार्थी की कृषि भूमि डोंगरा खार में स्थित है, इसमें उसके द्वारा सोलर पंप कीमत करीब 40515 लगवाया गया था, 20 जनवरी को जब वह अपने खेत गया तो सोलर पंप में लगा कंट्रोलर के बल व अन्य सामान गायब था। प्रार्थी की शिकायत पर भादवि की धारा 379 पंजीबद्ध किया गया है।

मध्यान भोजन के समान व अनाज की चोरी थाना पलारी अंतर्गत ग्राम उड़ान में मध्यान भोजन का कार्य संचालित करने वाले स्व सहायता समूह के भोजन पकाने के बर्तन व अनाज समेत चोरों ने करीब 29000 की चोरी को अंजाम दिया है। इस संबंध में प्रार्थी नरेंद्र कुमार व थाना पलारी में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी मां भवानी सहायता समूह की अध्यक्ष है, उसके द्वारा प्राथमिक शाला उड़ान में मध्यान्ह भोजन का संचालित किया जाता है। 17 व 18 जनवरी को शाला में अवकाश था, तब 19 जनवरी को रसोईया भोजन कक्ष में पहुंचा तो देखा वहां रखा तब गंज कुकर थाली गिलास के अलावा चावल 40.6 किलो दाल 30 किलो 133 अलावा वहां रखे अन्य सामान कीमत करीब 28950 पार कर दिया।  शिकायत पर भादवि की धारा 457 380 पंजीबद्ध किया गया।

ग्राम पंहदा थाना पलारी ओंकार प्रकाश गीत लहरे ने भी अपने खेत में लगे कृषि पंप कीमत करीब 35000 चोरी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में उल्लेख है कि प्रार्थी का ग्राम पंहदा में 5 एकड़ खेत है, जहां सिंचाई कार्य हेतु उसके द्वारा सौर ऊर्जा संचालित सोलर पंप का स्टार्टर लगाया गया था, जिससे अज्ञात चोरों ने उड़ा दिया।

200000 का घर से हुआ सोना पार
थाना बलौदा बाजार सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी है कि प्रार्थी किशोर बाजपेयी के वार्ड क्रमांक 6 पोस्ट ऑफिस के पीछे के घर से संदूक में रखे गले का हार मंगलसूत्र अंगूठी चांदी के पायल कुल सामान की राशि 200000 के सोने में अज्ञात चोरों द्वारा पार कर दिया गया है। पुलिस मामले में याद आवी की धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news