महासमुन्द

छत्तीसगढ़ी, रीजनिंग, विज्ञान व विभाग से संबंधित प्रश्नों ने खूब छकाया
24-Jan-2022 5:34 PM
छत्तीसगढ़ी, रीजनिंग, विज्ञान व विभाग से संबंधित प्रश्नों ने खूब छकाया

महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,24 जनवरी।
महिला बाल एवं विकास विभाग में पर्यवेक्षक व विभाग में कार्यरत महिलाओं के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ। दोनों ही परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पर्यवेक्षक पद के लिए पूछे गए छत्तीसगढ़ी, रीजनिंग, विज्ञान व विभाग से संबंधित प्रश्नों ने खूब छकाया। इसके अलावा गणित के प्रश्न भी कठिन थे। कल रविवार को आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा के लिए पहली पाली के 32 केंद्रों में 6761 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस पद के लिए जिले में 7359 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था, जिनमें से 598 अनुपस्थित रहे।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक चली। परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को सेंटर तक पहुंचने में परेशानी हुई। सुबह साढ़े आठ से 9 बजे के बीच रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इसकी वजह से परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत हुई। हालांकि जितने परीक्षार्थी आए थे, सभी ने परीक्षा दी। यह परीक्षा 200 पदों के लिए ली गई है। इस परीक्षा में ओमिक्रॉन के सबसे पहले किस देश में पाए जाने की विश्व स्वास्थ्य संगठन को जानकारी मिली, राज्य के प्रथम इथेनॉल प्लांट की स्थापना किस स्थान पर की जाएगी, नवरात्र में कौन सा समास है, ऊ का उच्चारण स्थान क्या है, छत्तीसगढ़ी भाषा की लोकगाथा फूलबासन में किसकी कथा है, छत्तीसगढ़ी शब्द खास का हिंदी अनुवाद क्या है आदि पूछे गए थे। पर्यवेक्षक पद के लिए पूछे गए प्रश्न में महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित योजनाएं व कार्यक्रम, सामान्य मानसिक योग्यता व सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी भाषा का ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी व गणित के प्रश्नों का समावेश था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news