बस्तर

गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, फाइनल रिहर्सल, आईजी-एसपी हुए शामिल
24-Jan-2022 5:35 PM
गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, फाइनल रिहर्सल, आईजी-एसपी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी ।
कोरोना को देखते हुए इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर मार्च पास्ट का आयोजन नहीं किया जाएगा। सोमवार को लालबाग मैदान में होने वाले सम्मान गार्ड का फाइनल रिहर्सल किया गया, जिसमें बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी., बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा शामिल हुए। फाइनल रिहर्सल में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने ध्वजारोहण किया।

गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पर लालबाग मैदान में मार्च पास्ट नहीं होगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर पहुँचकर ध्वजारोहण करेंगे।

विगत वर्ष की तरह कोरोना को देखते हुए गणतंत्र दिवस के मौके को किसी भी तहत के कोई आयोजन नहीं किया जाएगा, इस वर्ष भी न तो परेड होगा और न ही किसी प्रकार से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, वहीं इस वर्ष भी सम्मान गार्ड का आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष अब तक 9 प्लाटून ने गणतंत्र दिवस के मौके पर हिस्सा लिया है, जिसमें सभी शस्त्रधारी शामिल होंगे, इसके अलावा बैंड की धुन पर राष्ट्रगान बजाया गया, जिसमें आने वाले सभी अतिथिगण ध्वज को सलामी देंगे।

इस बार भी पूरा कार्यक्रम 30 मिनट का बताया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर प्रदेश की जनता को संदेश देंगे। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार व शहीदों के परिवार को कोरोना को देखते हुए लालबाग मैदान में नहीं बुलाया गया है। सीएम के ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व शहीदों के घर जाकर उनका सम्मान किया जाएगा, साथ ही उनकी परेशानी को भी पूछा जाएगा, वहीं कोरोना को देखते हुए मास्क अनिवार्य, सेनिटाइजर का उपयोग, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news