गरियाबंद

नगर स्वच्छता मिशन 2022 के राजदूत डॉ. रजक
24-Jan-2022 5:38 PM
 नगर स्वच्छता मिशन 2022 के राजदूत डॉ. रजक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 24 जनवरी। नवापारा नगर पालिका द्वारा स्वच्छता मिशन सर्वेक्षण 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन देने और इस वर्ष स्वच्छता के क्षेत्र में प्राप्त किये पुरष्कार को बरकरार रखने और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगर के विभिन्न समाजसेवियो की टीम में से 10 ऐसे लोगो का चयन किया गया है जो सदैव नि:स्वार्थ भाव से सेवा कर हमेशा चर्चा में रहते है। इसी कड़ी में स्थानीय सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के डॉ. आर.के. रजक राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी को स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के रूप में शामिल किया गया। विदित हो कि डॉ. आर.के.रजक राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में सर्व श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी, नेशनल यंग लीडर अवार्ड, कोरोना वारियर्स सम्मान, दलित अकादमी द्वारा भीमराव अम्बेडकर तथा धनवंतरी जयंती पर चिकित्सक संगठन द्वारा विशेष सम्मानित किया जा चुका है। साथ ही राष्ट्रीय शिविर मनाली (हिमांचल प्रदेश), बरेली (उत्तरप्रदेश), युवा महोत्सव 2016 रायपुर (छत्तीसगढ़), अमलेश्वर दुर्ग (छत्तीसगढ़) राष्ट्रीय एकता व् साहसिक शिविर के अलावा अनेक राज्यस्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है। नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी व सीएमओ संतोष विश्वकर्मा का आभार जताते हुए डॉ. रजक ने विश्वास दिलाया है कि इस अहम् जवाबदारी को एक मिशन के रूप में जारी रखते हुए सदैव बेहतर योगदान देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news