महासमुन्द

कलेक्टर-एसपी ने परेड का निरीक्षण कर तिरंगे को सलामी दी
24-Jan-2022 5:42 PM
कलेक्टर-एसपी ने परेड का निरीक्षण कर तिरंगे को सलामी दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 24 जनवरी। जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस को लेकर स्थानीय मिनी स्टेडियम में पिछले एक सप्ताह जारी रिहर्सल के अंतिम अभ्यास के दौरान आज प्रात: ठीक 9 बजे कलेक्टर नीलेश कुमार एवं एसपी विवेक शुक्ला ने परेड निरीक्षण कर तिरंगे को सलामी दी। कोविड के चलते इस बार गणतंत्र दिवस पर मार्च पास्ट नहीं होगा। कल मंगलवार की देर शाम से ही सरकारी भवनों में रंगीन विद्युत झालरों की सजावट की जाएगी। इमारतें इनकी रोशनी से जगमग होंगी।

अभ्यास का आज अंतिम दिन था। जिला पुलिस बल, भारत रक्षित वाहिनी, 20वीं बटालियन व नगर सैनिक के जवान फुल ड्रेस में रिहर्सल पर पहुंचे थे। कोविड.19 के बढ़ते संक्रमण के बीच इस बार भी सादगीपूर्ण ढंग से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा। गणतंत्र दिवस स्थानीय मिनी स्टेडियम में ही मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समोराह में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए ध्वजारोहण के बाद गार्ड ऑफ  आनर पुलिस विभाग के द्वारा दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news