बस्तर

एटीएम राशि गबन, पांचवां आरोपी बिलासपुर से बंदी, 3 लाख नगद बरामद
24-Jan-2022 6:06 PM
एटीएम राशि गबन, पांचवां आरोपी बिलासपुर से बंदी, 3 लाख नगद बरामद

4 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी।
जगदलपुर में बैंक से राशि निकलने के बाद उसे एटीएम में जमा न कर अपने निजी उपयोग में इस्तेमाल करने वाले पांचवें फरार आरोपी को पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 लाख रूपये भी बरामद किया है। इस मामले में 4 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।

डीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि एटीएम में राशि जमा न कर धोखाधड़ी व गबन के मामले में पूर्व में 4 आरोपी योगेश यादव, मंजूर रजा, कैलाश यादव, ललित नारायण साहू को गिरफ्तार किया गया था। मामले का एक मुख्य आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा खान निवासी ईतवारी बाजार घटना के बाद से फरार था। थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के द्वारा फरार आरोपी की पता तलाश की जा रही थी।

पुलिस के द्वारा प्रमुख आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा खान निवासी ईतवारी बाजार को विशेष टीम भेजकर बिलासपुर से पकड़ा गया। जिससे पूछताछ कर अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी फिरोज उर्फ राजा खान को जगदलपुर लाया गया। पूछताछ में बताया कि वह नगर निगम में सफाई सुपरवाइजर का काम करता है।

सीएमएस कम्पनी के कस्टोडियन आरोपी योगेश यादव, कैलाश यादव, ललित नारायण साहू एवं मंज़ूर रज़ा के साथ मिलकर बैंक से निकाली गई पूरी राशि को एटीएम में जमा न कर कम राशि जमा करते थे और बाकी की राशि बाँटकर अपने व्यक्तिगत उपयोग में खर्च करते थे। इन राशि में से अधिकांश राशि इसके द्वारा ऑनलाईन बेटिंग (सट्टा) में हार जाना बताया है। आरोपी फिरोज खान उर्फ राजा के कब्जे से 3 लाख रूपये नगद बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news