सरगुजा

युकां ने एनएच को जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
24-Jan-2022 8:48 PM
युकां ने एनएच को जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

15 दिनों में सडक़ को एक ओर चलने लायक बनाने के लिखित आश्वासन पर माने
जाम लगने से सैकड़ों महिलाएं पर्यवेक्षक परीक्षा देने से हो गई थीं वंचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 जनवरी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-43 की बदहाली से आक्रोशित युवक कांग्रेस ने सीतापुर मार्ग पर चक्काजाम कर निर्माण कम्पनी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इसी सडक़ पर जाम के चलते सैकड़ों महिलाएं कल पर्यवेक्षक की परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गयी थीं।

कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग के अंबिकापुर से जशपुर खंड का निर्माण पिछले 8 सालों से चल रहा है। केंद्रीय एजेंसी की नाकामी और भुगतान को लेकर हो रही दिक्कतों के चलते सडक़ का निर्माण अभी भी अधूरा है। वर्तमान में निर्माण कंपनी टीबीसीएल द्वारा शहर सीमा से बाहर लुचकी घाट के पास निर्माण कार्य किया जा रहा है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से यह सडक़ चलने लायक नहीं है। गाडिय़ों के फंसने से रोज जाम लग रहा है। कीचड़ भरे इस सडक़ में पैदल और मोटर साइकिल सवार जान जोखिम में डालकर चलते हैं।

इसी सडक़ पर लुचकी घाट में शनिवार की रात से लगे जाम के चलते सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सकीं। रविवार की रात फिर से एक ट्रक पलट जाने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था। बदहाल सडक़ के खिलाफ युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एनएच 43 पर डी हिलॉक्स स्कूल के सामने चक्काजाम कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण निर्माण कंपनी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

डेढ़ घंटे के जाम के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने 15 दिनों के भीतर सडक़ को एक ओर चलने लायक बना देने का लिखित में भरोसा दिलाया है।

युकां जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार छत्तीसगढ़ में चल रही सडक़ परियोजनाओं के लिए समय से राशि उपलब्ध नहीं करा रही है, जिसके चलते निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसी का खामियाजा कल परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ा। राहगीर और मरीज अक्सर ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, मजबूरन हमको यह कदम उठाना पड़ा।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन की तय समय सीमा में सडक़ का सुधार नहीं हुआ तो 16वें दिन फिर से युवक कांग्रेस राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दफ्तर का घेराव करने के साथ-साथ अधिकारियों को लेकर सडक़ व्यवस्थित होने तक राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर ही धरना देंगे।

चक्काजाम करने वालों में जिपं सदस्य अनिमा केरकेट्टा, पार्षद सतीश बारी, युकां ग्रामीण अध्यक्ष उत्तम राजवाड़े, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल, नीतीश चौरसिया, आलोक सिंह, आशीष जायसवाल, सुंदर मिंज, नरेंद्र बाबरा, दिलीप मिंज, देवा गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, दिवेश सिंह, आकाश यादव, चुनमुन, गौतम गुप्ता, ऋषिकेष मिश्रा, सुशील कसेरा, वैभव पांडेय, अभिषेक सोनी, आयुष गुप्ता, जयप्रकाश, रंजीत तिर्की, सुखेश्वर टोप्पो शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news