सरगुजा

अभाविप ने की लावण्या को न्याय दिलाने की मांग
24-Jan-2022 8:50 PM
अभाविप ने की लावण्या को न्याय दिलाने की मांग

तमिलनाडु के राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,24 जनवरी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अंबिकापुर ने तमिलनाडु की दिवंगत छात्रा लावण्या को न्याय दिलाने व दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से तमिलनाडु के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि बीते दिन तंजावुर तमिलनाडु की छात्रा लावण्या ने आत्महत्या कर ली। आरोप लग रहे हंै कि लावण्या को धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा था। जिसे उसने सचेत अवस्था में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में बताया था।

अभाविप के नगर सह मंत्री यशराज सिंह ने बताया कि तमिलनाडु में बहन लावण्या की आत्महत्या से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और हमारे भारत देश का पूरा युवा पीड़ा में है, यह एक क्रोध दिलाने वाला विषय है व यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने दोषियों को न्याय दिलाने के लिए सक्रिय रूप से काम नहीं किया है, जो लचर न्याय व्यवस्था को दर्शाता है।

अभाविप ने मांग की कि लावण्या को शीघ्र न्याय मिले व दोषियों पर कार्रवाई हो और देश में चल रहे बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का संज्ञान लेते हुए उन पर कार्रवाई हो।

ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से वर्षा गुप्ता, यशराज सिंह,विवेक तिवारी, आनंद यादव, आर्यन गुप्ता, गोपाल सिंह, अभिषेक कुशवाहा, अंश पांडे, यश सोनी, राज गर्ग, अलेख साय व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news