बस्तर

मेकाज में जूनियर-प्रशिक्षु हो रहे हंै संक्रमित, छात्र भी हैं शामिल
24-Jan-2022 8:54 PM
मेकाज में जूनियर-प्रशिक्षु हो रहे हंै संक्रमित, छात्र भी हैं शामिल

कई मरीजों की छुट्टी के बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी।
कोरोना के बढ़ते मरीजों के बीच मेकाज में काम करने वाले आधे से ज्यादा प्रशिक्षु व जूनियर डॉक्टरों का स्वास्थ्य खराब चल रहा है, ऐसे में स्टाफ की कमी के चलते इन्हें काम करना पड़ रहा है, वहीं मेकाज में काम कर रही प्रशिक्षु, छात्रा के साथ ही जूनियर डॉक्टर भी पॉजिटिव आये हंै, जिसके बाद उन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि मेकाज में कोई न कोई पॉजिटिव मरीज आते जा रहे हैं, ऐसे में एक तरफ जहां इंटर्न डॉक्टरों के साथ ही जूनियर डॉक्टर के ऊपर काम का दबाव बढ़ते जा रहे थे, वहीं डीएमएफटी के स्टाफ नर्स नहीं आने के कारण नियमित नर्स कर्मचारियों के ऊपर काम का दबाव बढ़ता ही जा रहे हैं, ऐसे में उन्हें एक साथ 2 वार्डों को देखने की बात कही जा रही है।

कुछ दिन पहले  एक स्टॉफ नर्स कोरोना पॉजिटिव आयी, उसके बाद वार्ड में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई तो वहीं 3 लोगों का पॉजिटिव आने के कारण उन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, वहीं काम करने वाली एक स्टाफ नर्स व इंटर्न पॉजिटिव आ गए, इन सबके अलावा सर्जरी विभाग में भी 3 लोग कोविड पॉजिटिव आये है।

अभी 3 दिन की बात करें तो 4 के लगभग इंटर्न, 3 जूनियर डॉक्टर व कुछ छात्रायें शामिल हैं, जो पॉजिटिव हंै, वहीं कुछ तो ऐसे भी मरीज देखे गए, जिनको छुट्टी देने के बाद शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बात करें अभी 2 दिन पहले कि एक महिला जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी, उसे कोविड वार्ड भेजने की तैयारी की जा रही थी कि मरीज कोविड न जाते हुए वार्ड से ही फरार हो गई है।

मेकाज में देखा जाए तो यहां बहुत से डॉक्टरों के तबादले के साथ ही इंटर्न व जूनियर डॉक्टर के ऊपर दबाव काफी बढ़ गया है, ऐसे में खराब स्वास्थ्य होने के बावजूद दवाई खाकर इंटर्न, जेआर व स्टाफ नर्स लगातार काम कर रही हंै।

इस मामले में अधीक्षक डॉ. टीकू सिन्हा का कहना है कि लगातार मेडिसिन व सर्जरी में आ रहे मरीजों को सीधे डॉक्टर देख रहे हैं, जिसके कारण अगर मरीज पॉजिटिव है, तो डॉक्टर संपर्क में आने के कारण पॉजिटिव आ रहे हैं। व्यवस्था की जा रही है कि मरीजों को देखने के दौरान डॉक्टर अपने आप को सुरक्षित रखते हुए लगातार उनका उपचार करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news