बस्तर

पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने निगम करें एफआईआर
24-Jan-2022 10:16 PM
पीडि़त परिवारों को न्याय दिलाने निगम करें एफआईआर

भाजपा पार्षद दल ने महापौर को लिखा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी।
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर ठगे गए गरीबों के समर्थन में भाजपा पार्षद दल ने निगम की ओर से एफआईआर दर्ज करने की माँग की है।

निगम आयुक्त और महापौर की अनुपस्थिति में भाजपा पार्षदों ने निगम को पत्र सौंपते हुए लिखा है कि संजय गांधी वार्ड में चालीस से अधिक महिलाओं ने पार्षद की माँग पर प्रधानमंत्री आवास पाने की चाह में 25-25 हज़ार रुपये दिए थे। आपको विदित है, नगर निगम द्वारा इस प्रकार मकान देना संभव नहीं है, फिर भी पीडि़त परिवार लगभग डेढ़ वर्ष से पार्षद के आश्वासन पर गुमराह होते रहे।

जब निगम आयुक्त ने उन्हें बताया कि इस प्रकार मक़ान देना संभव नहीं है तो वे अपना पैसा वापस माँगने पार्षद के पास गई तो वो तथा उसके पति ने उनके साथ हाथापाई, गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी दी तथा अब पैसा वापस नहीं करूँगी, कहा। आपको विदित है कि ये सब परिवार गऱीब है झोपड़पट्टी तथा शासकीय ज़मीन पर क़ाबिज़ है। इनकी पार्षद से बातचीत की ऑडियो वीडियो रिकॉर्ड भी वायरल है।

लगभग 10 लाख रुपये से अधिक की इस लूट में निगम द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं करना, संदेह उत्पन्न करता है। आप स्वयं महापौर ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि पीडि़तों को न्याय मिलना चाहिए तथा दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने पत्र के माध्यम से कहा कि इन गऱीब पीडि़त शोषित तथा लूट की शिकार महिलाओं को न्याय दिलाने, उनका पैसा वापस दिलवाने एफआईआर प्रथम सूचना रिपोर्ट स्वयं महापौर या निगम आयुक्त दर्ज करवायें तथा पीडि़तों की रिपोर्ट पर ही शीघ्र कार्रवाई कराने पुलिस विभाग को निर्देश देकर अपने पदीय कर्तव्य का निर्वहन करें।

पत्र में संजय पाण्डेय, राजपाल कसेर, सविता गुप्ता, दीप्ति पांडे, त्रिवेणी रंधारी, ममता पोताई, निर्मल पाणिग्रही, नरसिंह राव, मोतीराम बघेल, आलोक अवस्थी, नीलम यादव, राना घोष, योगेन्द्र पाण्डेय, दयावती देवांगन, धनसिंह नायक, संभु नाग, महेंद्र पटेल ने हस्ताक्षर किए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news